Join US

अमलेश्वर में 100 करोड़ के होंगे कार्य, शराब भट्ठी खोलने नहीं मिलेगी जगह

By
Published On:
Follow Us

रायपुर, 4 अप्रैल 2025। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सटी नगर पालिका परिषद अमलेश्वर ने अनोखा फैसला लिया है। नवगठित इस नगर पालिका क्षेत्र में 100 करोड़ रुपये के कार्य कराये जाएंगे पर शराब भट्ठी खोलने के लिए एक भी जगह नहीं दी जाएगी।

नगर पालिका के अध्यक्ष दयानंद सोनकर की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक में उपाध्यक्ष ओम प्रकाश साहू सहित सभी पार्षदों ने अपना परिचय दिया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रीति गुप्ता, कार्यपालन अभियंता प्रवीण साहू, ढालेंद्र ठाकुर, सचिन नासरे सहित सभी कर्मचारियों ने जनप्रतिनिधियों को अपना परिचय बताया। बैठक में अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित सभी पार्षदों ने नगर के विकास पर मोहर लगाई ।

कुल 17 एजेंडे पर चर्चा की गई। पक्ष और विपक्ष के पार्षदों ने सभी का समर्थन कर प्रस्ताव को पारित किया। इसमें जल कार्य, प्रकाश व्यवस्था, शव एम्बुलेंस, छात्रों के स्कॉलरशिप और महत्वपूर्ण शिक्षा पर जोर दिया गया। शोक के कार्यक्रम में पानी टैंकर की किराये आधे रेट में दिया जाएगा। लगभग 100 करोड रुपए का बजट प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात अलग से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।

अवैध प्लाटिंग और अनाधिकृत कब्जे रुकेंगे

साथ ही पक्ष और विपक्ष पार्षदों ने अवैध प्लाटिंग, अवैध कब्जा और अवैध निर्माण पर रोक लगाने पर विचार किया गया। जिसमें पालिका प्रशासन के द्वारा अवैध कब्जा पर रोक लगाने का अधिकार पटवारी तहसीलदार एसडीएम को होने की बात कही। साथ ही निर्माण कार्य पर रोक लगाने की बात कही गई।

बैठक में पार्षद डॉ आलोक पाल, घनश्याम प्रसाद साहू, राजू सोनकर, भेज लाल सोनकर, दीपक घीघोड़े, खूबीराम सोनकर, डोमन यादव, मालती साहू, रामेश्वरी ठाकुर, लेखनी साहू, सेवती निषाद, मीना रानी चेलक, यामिनी यादव, सोहन निषाद, हेमलाल साहू, नीलम मिंज मुख़्य कार्यपालन अधिकारी प्रीति गुप्ता उपस्थित थी।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel