Join US

प्रतापगढ़ में कार्यालय में नहीं थे मुलायम सिंह समेत 14 कर्मचारी, डीएम ने मांगा स्पष्टीकरण

By
Published On:
Follow Us

प्रतापगढ़, 4 अप्रैल 2025। प्रतापगढ़ में मुलायम सिंह समेत कई कर्मचारी लगातार लापरवाही कर रहे थे और कार्यालय से गायब हो जाते थे। इसकी भनक लगते ही 4 अप्रैल को डीएम शिव सहाय अवस्थी अचानक विकास भवन पहुंच गये। उन्होंने विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डा. दिव्या मिश्रा एवं पीडी डीआरडीए दयाराम यादव साथ में उपस्थित रहे।

ये कर्मचारी गायब मिले

डीएम ने उपायुक्त श्रम रोजगार कार्यालय के उपस्थिति पंजिका के अवलोकन में प्रधान सहायक अखिलानन्द सिंह और बीटीए हरिकेश कुमार मौर्य अनुपस्थित रहे। सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई कार्यालय के निरीक्षण में अमीन मनोरमा देवी व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी विनय कुमार सिंह अनुपस्थित मिले। जिला युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय में कनिष्ठ सहायक प्रतिमा रावत एवं आशुतोष उपाध्याय अनुपस्थित पाये गये। एआर कोआपरेटिव कार्यालय के निरीक्षण में वरिष्ठ सहायक मुलायम सिंह अनुपस्थित मिले, मत्स्य विभाग कार्यालय के निरीक्षण में मत्स्य विकास अधिकारी नीलम भारतीय अनुपस्थित मिली, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के चतुर्थ श्रेणी कमर्चारी अनिल कुमार अनुपस्थित पाये गये।

बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के निरीक्षण में कनिष्ठ सहायक आनन्द सिंह व प्रणव सिंह, डीसी मो. वसीम तथा डीपी पवन कुमार पाल अनुपस्थित रहे। अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय के निरीक्षण में अपर सांख्यिकीय अधिकारी राकेश कुमार द्विवेदी के अनुपस्थित मिले। जिलाधिकारी ने अनुपस्थित कर्मचारियों पर सख्त नाराजगी जताई और कहा कि कार्यालय में कमर्चारियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होने सम्बन्धित कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया कि अनुपस्थित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त किया जाये, यदि उनका स्पष्टीकरण सन्तोषजनक नही होता है तो उनके विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

समाज कल्याण विभाग कार्यालय के उपस्थिति पंजिका के अवलोकन में पाया गया जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा 03 माह से उपस्थिति पंजिका को अवलोकित नहीं किया गया है जिस पर उन्हें कारण बताओ नोटिस निर्गत करने के निर्देश दिये गये।

शिवपूजन मिश्र को दी गई प्रतिकूल प्रविष्टि

पिछड़ा वर्ग कल्याण कार्यालय के निरीक्षण में उपस्थिति पंजिका उपलब्ध नही करायी जा सकी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी द्वारा बताया गया कि वरिष्ठ सहायक शिवपूजन मिश्र कार्यालय में उपस्थित नही है, उन्हीं के पास उपस्थिति पंजिका अनुरक्षित है जिस पर जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वरिष्ठ सहायक शिवपूजन मिश्र को प्रतिकूल प्रविष्टि निर्गत की जाये।

इसी प्रकार अल्पसंख्यक कार्यालय, डीपीआरओ कार्यालय व दिव्यांगजन सशक्तीकरण कार्यालय की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया गया। उप दुग्धशाला अधिकारी कार्यालय के निरीक्षण के दौरान कक्ष काफी गन्दा मिला जिसमें कबाड़ आदि को स्टोर पाया गया, जिस पर उप दुग्धशाला अधिकारी को निर्देशित किया गया कि कार्यालय कक्ष की साफ-सफाई सुनिश्चित करायें।

ये गड़बड़ी भी पकड़ी गयी

निरीक्षण के दौरान कतिपय विभागों की उपस्थिति पंजिका में कर्मचारियों के सम्मुख कालम में उपस्थिति एवं अनुपस्थिति नहीं दर्शायी गयी थी और न ही कतिपय विभागों के कर्मचारी जो फील्ड में गये थे उनके बारे में भी कोई सूचना अंकित नहीं थी। इस सम्बन्ध में सम्बन्धित कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि यदि किसी भी कर्मचारी द्वारा छुट्टी ली जाती है तो उसका एप्लीकेशन स्वीकृत करते हुये रजिस्टर में अंकित करें। यदि कोई भी कर्मचारी क्षेत्र में गया है तो उसको को भी अंकित किया जाये। यदि कोई भी कर्मचारी समय से कार्यालय में नही पहुॅचता है तो उसको अनुपस्थित करते हुये आवश्यक कायर्वाही करें।

बाथरूम गंदे मिले

निरीक्षण के दौरान भूतल, प्रथम व द्वितीय तल पर स्थापित बाथरूम साफ-सुथरे नही पाये गये जिसके सन्दर्भ में जिला विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सभी तलों के जिला स्तरीय अधिकारियों को नामित कर बाथरूम की साफ-सफाई सुनिश्चित करायी जाये। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि समय-समय पर कार्यालयों का निरीक्षण करें, कार्यालयों में कमर्चारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाये, यदि भविष्य में कोई भी कमर्चारी बार-बार अनुपस्थित पाया जाये या कार्यालय में समय से नही पहुॅचता है तो उसके विरूद्ध विभागीय कायर्वाही सुनिश्चित की जाये।

देर से आने वालों को चेतावनी

निरीक्षण के दौरान कुछ कर्मचारी कार्यालय देर से पहुॅचे जिनसे मौके पर जिलाधिकारी ने पूछताछ की और भविष्य के लिये सचेत किया कि कार्यालय समय से आये नहीं तो कार्रवाई की जायेगी।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel