यह कदम प्रदेश में त्वरित इलाज की रफ्तार बढ़ाएगा और हर कोने तक बेहतर चिकित्सा पहुंचाएगा
रायपुर, 3 अप्रैल 2025। छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं को टर्बो मोड में लाने के लिए बड़ा कदम उठा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने राज्य के अस्पतालों में 39 नए चिकित्सकों की भर्ती का तोहफा दिया है।
इसमें 31 चिकित्सा अधिकारी और 8 विशेषज्ञ डॉक्टर शामिल हैं, जो संविदा पर ग्रामीण से लेकर शहरी इलाकों तक स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इस खबर को साझा करते हुए कहा, यह कदम प्रदेश में त्वरित इलाज की रफ्तार बढ़ाएगा और हर कोने तक बेहतर चिकित्सा पहुंचाएगा।
इन डॉक्टरों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और जिला अस्पतालों में तैनात किया गया है, ताकि मरीजों को समय पर इलाज मिले और स्वास्थ्य सेवाओं का नया चेहरा सामने आए।
कौन कहां पहुंचा
विशेषज्ञ चिकित्सकों की लिस्ट में डॉ. रितु बघमार जिला अस्पताल बलौदा बाजार-भाठापारा में, डॉ. गौरव दानी बेमेतरा में, डॉ. अशफाक हुसैन दंतेवाड़ा में, डॉ. संतराम चुरेन्द्र और डॉ. ऋचा वर्मा दुर्ग में, डॉ. संजय कुमार सिंह जांजगीर-चांपा में, डॉ. मिलिंद मनोहर देवधर रायपुर के शहरी सामुदायिक केंद्र में और डॉ. शिवम जायसवाल सूरजपुर के जिला अस्पताल में अपनी सेवाएं देंगे। बाकी 31 चिकित्सा अधिकारियों को भी जिलों में फैलाया गया है, ताकि कोई इलाका स्वास्थ्य सुविधा से अछूता न रहे।
नियुक्तियों के आदेश जारी
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने इन नियुक्तियों के आदेश जारी कर दिए हैं। यह कदम न सिर्फ मानव संसाधन की कमी को पूरा करेगा, बल्कि मरीजों के लिए राहत की सांस भी लेकर आएगा। ग्रामीण इलाकों में जहां डॉक्टरों की कमी सालों से चिंता का सबब थी, वहां अब मरीजों को इंतजार नहीं करना पड़ेगा। शहरी अस्पतालों में भी भीड़ और इंतजार की मार झेल रहे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।