Join US

ATM से हर महीने 5 ट्रांजेक्शन निःशुल्क, अतिरिक्त पर 23 रुपये तक शुल्क

By
Published On:
Follow Us

आरबीआई ने बदले ATM नियम

मुंबई, 29 मार्च 2025। भारतीय रिजर्व बैंक यानि आरबीआई ने 28 मार्च 2025 को ATM के उपयोग को लेेकर नियमों में बदलाव किया है। आरबीआई ने घोषणा की है कि ग्राहक अपने बैंक के ATM से अब हर महीने 5 निःशुल्क लेनदेन कर सकेगा। यह लेनदेन वित्तीय और गैर-वित्तीय दोनों कर सकते हैं। इस सीमा को पार करते ही प्रति अतिरिक्त ट्रांजेक्शन पर अधिकतम 23 रुपये तक का शुल्क लगाया जाएगा।

यह नई व्यवस्था वर्ष 2025 में 1 मई से लागू हो जाएगी। आरबीआई ने स्पष्ट किया है कि ग्राहक अन्य बैंकों के ATM से भी निःशुल्क लेनदेन कर सकते हैं। मेट्रो शहरों में यह सीमा तीन लेनदेन और गैर-मेट्रो क्षेत्रों में पांच लेनदेन तक है। इन निःशुल्क लेनदेन की सीमा समाप्त होने के बाद प्रत्येक अतिरिक्त लेनदेन के लिए अधिकतम 23 रुपये का शुल्क लिया जाएगा।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel