जेठवारा (प्रतापगढ़), 31 मार्च 2025। यूपी के प्रतापगढ़ जिले में मॉडल प्राथमिक विद्यालय विकरा के प्रांगण में माहौल उस समय भावुक हो गया जब प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापकों ने 5वीं के बच्चें को उनके उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया।
जिले के विकास खंड बिहार अंतर्गत मॉडल प्राथमिक विद्यालय विकरा में प्रधानाध्यापक जगत नारायण द्वारा 5वीं के बच्चों के लिए विदाई समारोह आयोजित किया गया था। प्रधानाध्यापक ने सभी बच्चों को आशीर्वाद स्वरुप उपहार दिया, सभी का मुंह मीठा कराया और स्वादिष्ट भोजन कराया।
कक्षा 5 के नन्हे छात्र-छात्राओं की विदाई बेला में खुशियों और आंसुओं का संगम देखने को मिला। शिक्षकों की स्नेहिल छांव में वर्षों बिताने वाले इन मासूमों की आंखें नम थीं। गुरुजनों से लिपटकर रोते इन बच्चों के हृदय में बिछड़ने का दर्द था, तो वहीं शिक्षकों के चेहरे पर वात्सल्य भरी मुस्कान के साथ आशीर्वाद का स्पर्श था।
शिक्षिकाएं मीनाक्षी, प्रतिमा, रोशनी, प्रिया और शिक्षामित्र मोहम्मद जमाल ने बच्चों को न केवल शुभकामनाएं दीं, बल्कि उनसे अपने मन की बात भी साझा की। उपहारों के साथ दी गईं उनकी सीखें भविष्य की राह में दीपक की तरह जलेंगी।
विदाई केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि एक भावनात्मक यात्रा थी, जहां बच्चों के नन्हे कदम विद्यालय की चौखट से बाहर निकले, लेकिन उनकी यादें हमेशा के लिए यहां की दीवारों में दर्ज हो गईं।