Join US

प्रतापगढ़ के 70 नन्हे वैज्ञानिकों ने लहराया परचम, इंस्पायर अवार्ड में ऐतिहासिक सफलता

By
Published On:
Follow Us

प्रतापगढ़, 6 मार्च 2025। ज्ञान और नवाचार की रोशनी में नहाया जनपद प्रतापगढ़ एक बार फिर से विज्ञान के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूने को तैयार है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार एवं राष्ट्रीय नवप्रवर्तन फाउंडेशन द्वारा आयोजित इंस्पायर अवार्ड मानक 2024-25 में प्रतापगढ़ के 70 विद्यार्थियों ने सफलता अर्जित कर जिले को गौरवान्वित किया है।

इस ऐतिहासिक सफलता पर जिले के शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रसन्नता व्यक्त की। जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा, सह जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद, जीआईसी प्रधानाचार्य कुलश्रेष्ठ तिवारी, डॉ. विंध्याचल सिंह और डॉ. मोहम्मद अनीस ने सभी 70 चयनित विद्यार्थियों और उनके गाइड शिक्षकों को बधाई दी।

क्या है इंस्पायर अवार्ड

इंस्पायर अवार्ड विज्ञान के प्रति बच्चों में रुचि जगाने और नवाचार को बढ़ावा देने की एक अनूठी पहल है। राजकीय हाईस्कूल सराय आनादेव के विज्ञान शिक्षक एवं जिला मोटिवेशनल टीचर अनिल कुमार निलय ने बताया कि इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के अंतर्गत प्रत्येक चयनित विद्यार्थी को 10,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। इस तरह, जनपद को कुल 7 लाख रुपये की छात्रवृत्ति प्राप्त होगी, जो शिक्षा के क्षेत्र में एक नई ऊर्जा का संचार करेगी।

सराय आनादेव के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

इस वर्ष राजकीय हाईस्कूल सराय आनादेव के तीन विद्यार्थियों श्रेया सिंह, वृद्धि सिंह और साक्षी मौर्य ने इस उपलब्धि को प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया है। उल्लेखनीय है कि पिछले सत्र में भी इस विद्यालय के चार विद्यार्थी इंस्पायर अवार्ड के लिए चयनित हुए थे, जो यह दर्शाता है कि यहां की शैक्षणिक गुणवत्ता निरंतर ऊंचाइयों की ओर अग्रसर है।

प्रतापगढ़ ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड

यह जनपद प्रतापगढ़ के इतिहास में इंस्पायर अवार्ड में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। यदि पिछले वर्षों के आंकड़ों पर नजर डालें तो 2021-22 में केवल 02 विद्यार्थी इस सम्मान के लिए चुने गए थे। 2022-23 में यह संख्या 06 तक पहुंची। 2023-24 में 23 विद्यार्थियों ने सफलता अर्जित की। 2024-25 में यह आंकड़ा सीधे 70 तक पहुंच गया, जो जिले में विज्ञान शिक्षा के प्रति बढ़ती जागरूकता और गुणवत्ता को दर्शाता है।

नवाचार और विज्ञान की ओर एक मजबूत कदम

प्रतापगढ़ के इन नन्हे वैज्ञानिकों की सफलता यह दर्शाती है कि जिले में विज्ञान, अनुसंधान और नवाचार की दिशा में सकारात्मक बदलाव हो रहा है। यह उपलब्धि न केवल इन विद्यार्थियों को एक सशक्त मंच प्रदान करेगी, बल्कि अन्य छात्रों को भी प्रेरित करेगी कि वे विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ें और देश के विकास में योगदान दें।

प्रतापगढ़ की इस ऐतिहासिक जीत पर पूरा जनपद गर्वित है और यह उम्मीद की जा रही है कि आने वाले वर्षों में यह सिलसिला और भी ऊंचाइयों तक पहुंचेगा।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel