• Home
  • यूपी
  • सुल्तानपुर कोट ने गरीब परिवार के लोगों को बांटा कंबल
asr24news

सुल्तानपुर कोट ने गरीब परिवार के लोगों को बांटा कंबल

गौरा (प्रतापगढ़), 1 जनवरी 2026। नववर्ष 2026 का शुरुआत सुल्तानपुर कोट की ओर से गरीब परिवार के लोगों को कंबल देकर की गयी। केएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में राजा रुद्राक्ष प्रताप सिंह ने गरीब परिवार के लोगों को कंबल प्रदान किया।

इस मौके पर केएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अमित कुमार मिश्र, फुलगेन मिश्रा, शैलेश ओझा, अरबिंद सिह, जैनेन्द्र सिंह, विनय सिंह, जाहिद जाफरी, रीशू मिश्रा समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।