• Home
  • यूपी
  • प्राची तिवारी का ग्राम पंचायत बोर्रा में पंचायत सहायक पद पर चयन
asr24news

प्राची तिवारी का ग्राम पंचायत बोर्रा में पंचायत सहायक पद पर चयन

गौरा (प्रतापगढ़)। यूपी में जनपद प्रतापगढ़ के विकासखंड गौरा की ग्राम पंचायत बोर्रा में प्राची तिवारी का चयन पंचायत सहायक सह अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर के रिक्त पद पर किया गया है। पूर्व पंचायत सहायक के त्याग पत्र दिये जाने के बाद रिक्त इस पद पर 1 दिसंबर 2025 को इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन मांगा गया था।

पांच अभ्यर्थियों ने इस पद के लिए आवेदन किया। आवेदन करने वालों में प्राची तिवारी, शशि यादव, साक्षी तिवारी, वीरेन्द्र सिंह यादव और शिवांश शुक्ला शामिल रहे। चयन के लिए उच्चाधिकारियों द्वारा गठित समिति ने शैक्षणिक दस्तावेजों का अवलोकन करने के उपरान्त प्राची तिवारी का चयन इस पद के लिए किया है।

समि​ति में ग्राम प्रधान मदन यादव, ग्राम विकास अधिकारी सुनील कुमार, अनिल बिंद, भाईलाल यादव, वीेरेन्द्र यादव और राममूर्ति यादव शामिल रहे।