प्रतापगढ़, 3 जनवरी 2025। उत्तर प्रदेश में आगामी पंचायत चुनावों को लेकर सियासी सरगर्मी तेज होती जा रही है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सहयोगी दल राष्ट्रीय लोकदल (RLD) ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। प्रतापगढ़ दौरे पर पहुंचे पार्टी के उपाध्यक्ष चन्द्रबली यादव ने साफ किया कि उनकी पार्टी प्रदेश में पंचायत चुनाव अकेले दम पर लड़ेगी।
मीडिया से बातचीत के दौरान चन्द्रबली यादव ने कहा कि पंचायत चुनाव स्थानीय मुद्दों से जुड़े होते हैं और ऐसे चुनावों में पार्टी संगठन की मजबूती सबसे अहम होती है। उन्होंने बताया कि RLD जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं को सक्रिय कर रही है और गांव-गांव तक संगठन को मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि किसानों, युवाओं और ग्रामीण मतदाताओं के बीच पार्टी की पकड़ लगातार मजबूत हो रही है, जिसका फायदा पंचायत चुनाव में मिलेगा।
इस अवसर पर RLD के जिलाध्यक्ष आजाद अली पप्पू ने कहा कि पार्टी एनडीए का अहम हिस्सा है और गठबंधन में सभी सहयोगी दलों को उनकी ताकत और योगदान के अनुसार उचित भागीदारी मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनावों के लिए भी दिशा तय करेगा।
प्रेस वार्ता में पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रयाग राम सजीवन पटेल ने कहा कि RLD संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने के लिए लगातार बैठकें और कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित कर रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटने का आह्वान किया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के जिला महासचिव मो. मुस्ताक, सुनील पांडेय, रामू गौड, अनिल कुमार सिंह और पूरन सरोज भी मौजूद रहे। सभी नेताओं ने एक स्वर में कहा कि पार्टी पूरी ताकत के साथ पंचायत चुनाव मैदान में उतरेगी और जनता के मुद्दों को प्रमुखता से उठाएगी।
आने वाले दिनों में पार्टी द्वारा जनसंपर्क अभियान, संगठनात्मक बैठकें और पंचायत स्तर पर संवाद कार्यक्रमों को और तेज किए जाने की योजना है।













