रायपुर, 16 जनवरी 2026 । छत्तीसगढ़़ के जशपुर जिले में बगीचा गांव में जिंदल फाउंडेशन ने 15 जनवरी को हेल्थ कैंप का आयोजन किया। इस कैंप का शुभारंभ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया। बता दें बगीचा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का गृह गांव है।
यह कैंप बगीचा में नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में आयोजित किया गया। यहां फोर्टिस ओपी जिंदल अस्पताल, रायगढ़ तथा फोर्टिस अस्पताल, गुड़गांव के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने सेवाएं प्रदान कीं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमति साय, जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनि भगत, आईजी दीपक कुमार झा, जशपुर कलेक्टर रोहित व्यास, पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह, जिंदल स्टील लिमिटेड, रायगढ़ के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सब्यसाची बंद्योपाध्याय, एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट संजीव चौहान, फोर्टिस ओपी जिंदल अस्पताल रायगढ़ के सीओओ प्रेमनाथ साहू तथा सीएसआर प्रमुख अपूर्व चौधरी उपस्थित रहे।
फोर्टिस ओपी जिंदल अस्पताल, रायगढ़ के 10 विशेषज्ञ चिकित्सकों ने कैंप में सहभागिता की। इनमें न्यूरो एवं स्पाइन विशेषज्ञ, ऑर्थोपेडिशियन, बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, नेफ्रोलॉजिस्ट, ईएनटी तथा जनरल मेडिसिन विशेषज्ञ शामिल थे।
फोर्टिस अस्पताल, गुड़गांव से आई विशेषज्ञ टीम ने भी मरीजों को सेवाएं दीं, जिसमें पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजिस्ट की विशेष उपस्थिति रही। शिविर में जिंदल फाउंडेशन की आधुनिक सुविधाओं से युक्त मोबाइल मेडिकल वैन किशोरी एक्सप्रेस एवं स्वस्ति एक्सप्रेस भी तैनात रहीं।
किशोरी एक्सप्रेस के माध्यम से किशोरियों को विशेष स्वास्थ्य जांच एवं उपचार की सुविधा प्रदान की गई, जबकि स्वस्ति एक्सप्रेस के जरिए फिजियोथैरेपी की विशेषज्ञ सेवाएं उपलब्ध कराई गईं। स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जशपुर जिले के विभिन्न अंचलों से बड़ी संख्या में मरीज शिविर में पहुंचे, जिन्हें विशेषज्ञ परामर्श के साथ आवश्यकतानुसार निःशुल्क दवाओं का वितरण भी किया गया।
जशपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीएस जात्रा ने शिविर के सफल आयोजन के लिए जिंदल फाउंडेशन का आभार जताया। उन्होंने कहा कि शिविर के माध्यम से जशपुर जिले के नागरिकों को विशेषज्ञ चिकित्सकों का लाभ मिला।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में जिंदल फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस विशाल स्वास्थ्य शिविर की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास जनहित में अत्यंत सराहनीय हैं। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में जिंदल फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे सतत कार्यों की प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी इसी तरह अंचल के विकास हेतु योगदान देते रहने की प्रेरणा दी।
जिंदल स्टील लिमिटेड, रायगढ़ के कार्यपालन निदेशक सब्यसाची बंद्योपाध्याय ने मुख्यमंत्री एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना जिंदल फाउंडेशन के लिए संतोष और गर्व का विषय है।
उन्होंने बताया कि हाल ही में रायगढ़ में 26 से अधिक गांवों के लिए 7 मेगा हेल्थ कैम्प्स आयोजित किए गए, जिनसे सैकड़ों ग्रामीणों को सीधा लाभ मिला। मोतियाबिंद मरीजों के लिए विशेष शिविर आयोजित कर 114 मरीजों की निःशुल्क सर्जरी कराई गई है।














