• Home
  • छत्तीसगढ़
  • सुरक्षाबलों ने टॉप नक्सली पापाराव को घेरा, मुठभेड़ में दो ढेर
सुरक्षाबलों ने टॉप नक्सली पापाराव को घेरा

सुरक्षाबलों ने टॉप नक्सली पापाराव को घेरा, मुठभेड़ में दो ढेर

रायपुर, 17 जनवरी 2026। ऐसी खबर आ रही है कि सुरक्षाबलों ने टॉप नक्सली पापाराव को घेर लिया है। बीजापुर जिले के नेशनल पार्क के जंगल में सुबह से ही मुठभेड़ चल रही है। इस मुठभेड़ में अब तक दो नक्सलियों के ढेर होने की जानकारी सामने आयी है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को टॉप नक्सली पापाराव की तलाश है।

मार्च 2026 तक नक्सलवाद के खात्मे में पापाराव बड़ी बाधा बना हुआ है। सुरक्षाबलों को सुराग लगा है कि पापाराव बीजापुर के नेशनल पार्क के जंगलों में अपने साथियों के साथ मौजूद है। इस इनपुट के मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने इस जंगल को घेर रखा है और मुठभेड़ चल रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक बस्तर के सुकमा जिले का रहने वाला पापाराव दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का सदस्य है। पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी का वह इंचार्ज और दक्षिण सब जोनल ब्यूरो का सदस्य भी है। पापाराव एके 47 रखता है और उसके साथ आमतौर पर सुरक्षा के लिए 30-40 नक्सली रहते हैं। वह बस्तर के जंगल और जमीन से अच्छी तरह परिचित है। इसी वजह से वह मुठभेड़ के दौरान बच निकलता है।

माना जा रहा है कि अगर पापाराव एनकाउंटर में मारा गया या उसने आत्मसमर्पण कर दिया, तो पश्चिम बस्तर डिवीजन खत्म हो जाएगी।