रायपुर, 18 जनवरी 2026। छत्तीसगढ़ की राजधानी स्थित रायपुर प्रेस क्लब में आयोजित ‘रूबरू’ कार्यक्रम उस वक्त खास बन गया, जब मंच पर प्रसिद्ध जादूगर ओपी शर्मा जूनियर की मौजूदगी ने माहौल को रोमांच, जिज्ञासा और सकारात्मक सोच से भर दिया। पत्रकारों और कला-प्रेमियों से खचाखच भरे सभागार में यह कार्यक्रम केवल मनोरंजन तक सीमित नहीं रहा, बल्कि समाज को अंधविश्वास से दूर रहने का स्पष्ट संदेश भी दिया।
रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष मोहन तिवारी, महासचिव गौरव शर्मा, उपाध्यक्ष दिलीप साहू, कोषाध्यक्ष दिनेश यदु, संयुक्त सचिव भूपेश जांगड़े और निवेदिता साहू ने जादूगर ओपी शर्मा जूनियर का आत्मीय स्वागत किया। वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप दुबे, ब्रजेश चौबे, संदीप पुराणिक, ज़ाकिर घुरसेना, पंकज चौहान, राम साहू सहित कई पत्रकार साथियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका सम्मान किया।
रूबरू कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जादूगर ओपी शर्मा जूनियर ने बेहद सरल लेकिन प्रभावशाली शब्दों में कहा, जादू कोई चमत्कार नहीं है, यह सिर्फ एक कला और मनोरंजन का माध्यम है। इसे आनंद के रूप में देखिए, अंधविश्वास के रूप में नहीं।
उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जादूगर के पास कोई दैवीय या अलौकिक शक्ति नहीं होती। यह कला वर्षों की मेहनत, निरंतर अभ्यास और रचनात्मक सोच का परिणाम होती है। उन्होंने अंधविश्वास के नाम पर लोगों को गुमराह करने वालों से सतर्क रहने की अपील की और कहा कि ऐसे भ्रम में पड़कर आम लोग अक्सर ठगे जाते हैं।
कार्यक्रम के दौरान ओपी शर्मा जूनियर ने अपने जादुई कौशल की एक छोटी झलक भी दिखाई। मंच पर मोमबत्ती जलाने जैसे प्रयोग ने दर्शकों को चकित जरूर किया, लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी समझाया कि जादू को रहस्य मानने की बजाय कला और मनोरंजन के रूप में स्वीकार करना चाहिए। उनके इस संतुलित दृष्टिकोण को उपस्थित पत्रकारों ने सराहा।














