• Home
  • छत्तीसगढ़
  • इंद्रावती नदी में यात्रियों से भरी नाव पलटी, एक ही परिवार के 4 सदस्य लापता
इंद्रावती नदी में यात्रियों से भरी नाव पलटी

इंद्रावती नदी में यात्रियों से भरी नाव पलटी, एक ही परिवार के 4 सदस्य लापता

रायपुर, 22 जनवरी 2026। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 22 जनवरी 2026 की सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां इंद्रावती नदी के उसपरी घाट में यात्रियों से भरी नाव पलट गयी। इस घटना में एक ही परिवार के 4 सदस्य तेज बहाव में बह गये। इनमें 2 महिलाएं और 2 बच्चे शामिल हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक नाव में 6 लोग सवार थे। यह सभी भैरमगढ़ बाजार से घर लौट रहे थे। नाव में सवार सभी यात्री बोड़गा गांव के निवासी बताये जा रहे हैं। घटना की जानकारी होने पर प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं। लापता लोगों की तलाश की जा रही है।