• Home
  • छत्तीसगढ़
  • रायपुर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली 23 जनवरी से प्रभावी, 33 थाने शामिल
रायपुर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली

रायपुर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली 23 जनवरी से प्रभावी, 33 थाने शामिल

रायपुर, 22 जनवरी 2026। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली 23 जनवरी 2026 से प्रभावी हो जाएगी। इस व्यवस्था के अंतर्गत 33 पुलिस थानों को शामिल किया गया है। इन 33 थानों में नगरीय क्षेत्र के 21 और ग्रामीण क्षेत्र के 12 पुलिस थाने शामिल किये गए हैं। विभाग के स्तर पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और प्रदेश के गृह मंत्री का प्रभार देख रहे उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने प्रसन्नता व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने से कानून व्यवस्था में और कसावट आयेगी। इसका लाभ नागरिकों को मिलेगा। अपराधों पर अंकुश लगेगा और त्वरित कार्रवाई होगी।

नगरीय क्षेत्र के थाने

सिविल लाइन, देवेन्द्र नगर, तेलीबांधा, कोतवाली, गंज, मौदहापारा, गोल बाजार, पुरानी बस्ती, डीडीनगर, आमानाका, आजाद चौक, सरस्वती नगर, कबीर नगर, राजेन्द्र नगर, मुजगहन, टिकरापारा और नगर निगम बीरगांव के अंदर आने वाले उरला थाना का क्षेत्र।

ग्रामीण क्षेत्र के थाने

विधानसभा, धरसीवां, खरोरा, तिल्दा नेवरा, माना, मंदिर हसौद, आरंग, नवा रायपुर, राखी, अभनपुर, गोबरा नवापारा और नगर निगम बीरगांव के बाहरी क्षेत्र में आने वाला उरला थाने का क्षेत्र।

कौन होगा पहला पुलिस कमिश्नर

रायपुर का नया पुलिस कमिश्नर कौन होगा। इसका अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। 22 जनवरी की देर शाम तक इस नाम से पर्दा हट जाएगा। लोगों यह जानने को लेकर उत्सुकता बनी हुई है कि पहला पुलिस कमिश्नर कौन बन रहा है।