• Home
  • खेल
  • 16वीं छत्तीसगढ़ राज्यस्तरीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता 28 से
16वीं छत्तीसगढ़ राज्यस्तरीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता 28 से

16वीं छत्तीसगढ़ राज्यस्तरीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता 28 से

रायपुर, 24 जनवरी 2026। 16वीं छत्तीसगढ़ राज्यस्तरीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता 28, 29 और 30 जनवरी 2026 को होगी। यह आयोजन इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय जोरा में होगा।

पैरा एथलेटिक्स एसोसिएशन इस प्रतियोगिता का आयोजन करा रहा है। नगर निगम रायपुर में नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी इसमें सहयोग कर रहे हैं। प्रतियोगिता का उद्देश्य दिव्यांगजनों में छुपी प्रतिभाओं को उभारना है।

नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी ने बताया कि प्रतियोगिता में 100, 200, 400, 800 और 1500 मीटर की दौड़ होगी। लांग जंप, ऊंची कूद, तवा फेंक, गोला फेंक, भाला फेंक, सहित अन्य खेलों का भी आयोजन होगा।

सब जूनियर वर्ग 8 से 15 वर्ष, जूनियर वर्ग 15 से 20 वर्ष और सीनियर वर्ग में 21 वर्ष से ऊपर वर्ग के दिव्यांग जन प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता में 300 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

50 अटेंडर टीम मैनेजर और 50 ऑफिशियल कोच वालेंटियर सहित सुरक्षाकर्मी मौजूद रहेंगे। विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार भी दिये जाएंगे।