Join US

आदित्य यादव ने बीएन आईटीआई के क्रिकेट टूर्नामेंट में जीते खिताब

By
Published On:
Follow Us

प्रतापगढ़, 25 दिसंबर 2024। बीएन आईटीआई द्वारा आयोजित एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में आदित्य यादव ने मैन आफ द मैच और मैन आफ द सीरीज का खिताब जीत लिया।

टूर्नामेंट हर हाथ कौशल, हर हाथ तरक्की की थीम पर आयोजित किया गया। इस टूर्नामेंट में चार टीमों ने हिस्सा लिया। इनमें बीएन आईटीआई की इलेक्ट्रिशियन, फिटर, प्रधानमंत्री कौशल विकास और मैनेजमेंट की टीम शामिल रही।

शुरुआती मुकाबलों में बीएन आईटीआई फिटर टीम और बीएन आईटीआई मैनेजमेंट टीम अपने विपक्षियों, इलेक्ट्रिशियन टीम और प्रधानमंत्री कौशल विकास टीम से हार गईं। इसके साथ ही, फाइनल मुकाबला इलेक्ट्रिशियन टीम और प्रधानमंत्री कौशल विकास टीम के बीच खेला गया।

फाइनल में इलेक्ट्रिशियन टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया। प्रधानमंत्री कौशल विकास टीम ने 8 ओवर में 78 रन बनाए, जिसमें दीपेश विश्वकर्मा का प्रदर्शन शानदार रहा।

इलेक्ट्रिशियन टीम ने मात्र 7.3 ओवर में 81 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। आदित्य यादव ने 45 रन बनाए और 3 विकेट लेकर मैन आफ द मैच और मैन आफ द सीरीज का खिताब जीता।

विजेता और उपविजेता टीमों को बीएन आईटीआई के प्रबंधक, इंजीनियर भूपेश त्रिपाठी जिला उपाध्यक्ष, भाजपा, प्रतापगढ़ ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्थान के अन्य प्रमुख उपस्थित रहे, जिनमें इलेक्ट्रीशियन विभाग के एचओडी आनंद गिरि, फिटर विभाग के प्रमुख अनिकेत विश्वकर्मा, प्रशासनिक प्रमुख शिवम त्रिपाठी, डॉ. केके मिश्रा, अनुज मिश्रा प्रमुख रहे।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel