Join US

हैंसी बाजार में सरेआम शमीम की हत्या से दहशत, पुलिस पर उठे सवाल

By
Last Updated:
Follow Us

प्रतापगढ़, 27 दिसंबर 2024। यूपी के प्रतापगढ़ में हैंसी बाजार में सरेआम की गयी शमीम की हत्या से दहशत का माहौल है। इस घटना के बाद पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने घटना के बाद मौके पर पहुंचे और हत्यारों को जल्द पकड़ने की बात कही है।

बता दें जिले के मांधाता थाना क्षेत्र के शिवरा निवासी मोहम्मद शमीम पुत्र हजरत अली 26 दिसंबर की शाम हैंसी बाजार आया था। यहां अपाचे बाइक पर सवार दो युवकों ने शमीम की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी और आसानी से भाग निकले।

पुलिस का दावा है कि सीसीटीवी के माध्यम से कातिलों की सुरागकशी की जा रही है। पुलिस को मौके से कारतूस के दो खोखे और एक जिंदा कारतूस मिले। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई और साक्ष्य संकलन किया।

पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने पुरानी रंजिश में शमीम की हत्या किये जाने की आशंका जताई है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पुलिस प्रत्येक पहलू पर पड़ताल कर रही है।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel