Join US

टेउंगा, बडनपुर, जहनईपुर में बनेगी आवासीय योजना, खर्च होंगे 940 करोड़

By
Published On:
Follow Us

प्रतापगढ़, 27 दिसंबर 2024। प्रतापगढ़ में नई आवासीय योजना के लिए बड़ी पहल की गई है। अपर आवास आयुक्त एवं सचिव डॉ. नीरज शुक्ला ने बताया कि तहसील सदर के ग्राम टेउंगा, बडनपुर और जहनईपुर में आवास विकास परिषद द्वारा भूमि अधिग्रहण और योजना के विकास पर कुल 940 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

आवासीय योजना के लिए भूमि अधिग्रहण तीन प्रकार से किया जाएगा। पहला आपसी समझौते से, दूसरा लैंड पुलिंग प्रक्रिया से और तीसरा कानूनी अधिग्रहण से। डॉ. शुक्ला ने बताया कि इस प्रक्रिया को पूरा करने में लगभग दो साल लगेंगे।

भूमि अधिग्रहण के बाद प्लाटिंग और अन्य विकास कार्य शुरू किए जाएंगे। योजना को पूरी तरह से लागू करने में चार साल का समय लग सकता है।

भूमि अधिग्रहण के लिए ₹115.72 करोड़ और विकास कार्य के लिए ₹824.24 करोड़ व्यय किया जाएगा।

भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए एक सेवानिवृत्त डिप्टी कलक्टर को एक साल के लिए मानदेय पर नियुक्त किया जाएगा। इसके अलावा, एक कानूनगो, एक लेखपाल और एक कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति का प्रस्ताव भी बोर्ड बैठक में पारित किया गया है।

यह आवासीय योजना नगर पालिका परिषद की सीमा से सटे क्षेत्रों में विकसित की जाएगी, जिससे आसपास के लोगों को बेहतर आवासीय सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।

इस योजना के तहत विकसित की जाने वाली जमीन पर प्लॉट और अन्य आवासीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे स्थानीय निवासियों और नए आवास खरीदने वालों को फायदा होगा।

प्रतापगढ़ में यह आवासीय योजना शहर के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगी। आवास विकास परिषद की यह योजना न केवल क्षेत्रीय विकास को गति देगी, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार और बेहतर जीवनस्तर के अवसर भी प्रदान करेगी।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel