देश दुनिया से कोई भी भारतीय खरीद सकेगा आरडीए की संपत्तियां

By
On:
Follow Us

वित्त मंत्री ने किया प्राधिकरण की आनलाईन संपत्ति विक्रय की प्रक्रिया का शुभारंभ

रायपुर, 27 दिसंबर 2024। रायपुर विकास प्राधिकरण की संपत्तियां अब घर बैठे ही खरीदी जा सकेगी। आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी ने प्राधिकरण की आनलाईन संपत्ति विक्रय की प्रक्रिया का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर श्री चौधरी ने कहा कि प्राधिकरण की यह एक अच्छी पहल है इसका फायदा आम लोगों को मिलेगा। इससे संपत्ति के व्ययन प्रकिया में पारदशिर्ता आएगी। इस कार्यक्रम में आवास एवं पर्यावरण विभाग के सचिव अंकित आनंद, नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण के मुख्य कायर्पालन अधिकारी सौरभ कुमार भी उपस्थित थे।

संपत्ति आनलाईन विक्रय सॉफ्टवेयर के बारे में रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कायर्पालन अधिकारी प्रतीक जैन ने बताया कि आनलाईन प्रक्रिया के माध्यम से रायपुर विकास प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में उपलब्ध संपत्ति खरीदने के इच्छुक भारतीय नागरिक वेबसाइट के माध्यम से योजनावार, कैटेगरी (प्लॉट, फ्लैट आदि विभिन्न प्रयोजन) में उपलब्ध संपत्ति की खोज कर आनलाईन ही राशि का भुगतान कर क्रय कर सकेंगे।

छत्तीसगढ़ के आवास एवं पर्यावरण मंत्री ने आनलाईन संपत्ति विक्रय के शुभारंभ करते हुए रायपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों और कमर्चारियों की सकरात्मक सोच के लिए उन्हें बधाई दी।

होंगे ये लाभ

नागरिक प्रापर्टी ब्रोकर और एजेन्टो के धोखें और परेशानियो से बच सकेगें।
आनलाईन प्रक्रिया से संपत्ति विक्रय की प्रीमीयम राशि, जलकर और अन्य भुगतान किया जा सकेगा।
आन लाईन संपत्ति विक्रय की इस प्रक्रिया को लोगों को बार बार प्राधिकरण कार्यालय में आने की परेशानी नहीं होगी और समय की भी बचत होगी।
आनलाईन संपत्ति खरीदने के लिए प्राधिकरण की वेबसाईट का अवलोकन किया जा सकता है।
इस प्रक्रिया से प्राधिकरण प्रशासन में जवावदेही और दक्षता में वृध्दि होगी।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel