Join US

प्रतापगढ़ में बच्चों तक नहीं पहुंच रही आईएफए सिरप, डीएम नाराज

By
Published On:
Follow Us

प्रतापगढ़, 29 दिसंबर 2024। यूपी के प्रतापगढ़ में बच्चों तक आईएफए सिरप नहीं पहुंच पा रही है। इसका खुलासा डीएम संजीव रंजन द्वारा ली गयी जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में हुआ। इस स्थिति पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई। बैठक में उन्होंने नियमित टीकाकरण, आशाओं के भुगतान और आईएफए सिरप की समीक्षा की।

समीक्षा में पाया गया कि आसपुर देवसरा में आशाओं के भुगतान की कार्यवाही लम्बित है। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि आशाओं का भुगतान समय से किया जाये। समीक्षा में पाया गया कि आईएफए सिरप को बच्चों तक नही पहुॅचाया जा रहा है।

आईएफए सिरप न पहुंचने की सबसे खराब स्थिति लालगंज और मांधाता सीएचसी की है। दोनों सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि आशाओं के माध्यम से आईएफए सिरप का वितरण कराया जाये अन्यथा की स्थिति में वेतन रोकने की कार्यवाही की सुनिश्चित की जायेगी।

आईएफए सिरप वितरण में प्रतापगढ़ सदर, कुण्डा, गौरा, लक्ष्मणपुर, अर्बन का प्रतिशत कम पाये जाने पर सुधार लाने के निर्देश दिये गये। अन्तरा एवं छाया स्टाक में प्रगति खराब पाये जाने पर फार्मासिस्ट का वेतन रोकने के निर्देश दिये गये।

जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा में जिलाधिकारी ने कहा कि जननी सुरक्षा योजना का संचालन पूर्ण गुणवत्ता और मानक के अनुरूप करें और जननी सुरक्षा योजना का भुगतान शत् प्रतिशत किया जाये, जिन स्वास्थ्य केन्द्रों पर जननी सुरक्षा योजना का भुगतान पेन्डिंग है उसका तत्काल निस्तारण करवाते हुये भुगतान की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

एनसीडी स्क्रीनिंग रिपोर्ट की समीक्षा में पाया गया कि एएनएम द्वारा लापरवाही बरती जा रही है जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि एएनएम द्वारा कार्य कराया जाये। यदि लापरवाही करती है तो कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

आयुष्मान कार्ड की प्रगति ठीक नहीं

आयुष्मान कार्ड की समीक्षा में प्रगति अच्छी न पाये जाने पर जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि सीएचओ को लगवाकर कार्य में तेजी लाये। जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि एआरसी का ग्रुप बनाकर प्रतिदिन की रिपोर्ट मंगवायी जाये।

जिलाधिकारी ने बैठक में स्वास्थ्य कार्यो की बिन्दुवार समीक्षा करते हुये सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों व अन्य सम्बन्धित को निर्देश दिया गया कि प्रगति के आंकड़ों को पोर्टल पर समय से अंकित करें इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाये।

स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न वित्तीय मदों में प्राप्त धनराशि की समीक्षा कर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि किसी भी मद में पैसा लम्बित न रखे समय से उसका उपयोग कर लिया जाये।

बैठक में राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, आभा आईडी, परिवार कल्याण कार्यक्रम, आरसीएच पोर्टल, प्रसव, एफआरयू, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, यूपी हेल्थ डैशबोर्ड सहित अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओपर चर्चा की।

तीन सीएचसी के कार्य सराहनीय

बैठक में बताया गया कि यूपी हेल्थ डेस्क बोर्ड की रैकिंग में प्रतापगढ़ की रैंक 44 है। इसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाबागंज प्रथम स्थान, सामुदयिक स्वास्थ्य केन्द्र बाबा बेलखरनाथ धाम द्वितीय स्थान एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र संग्रमागढ़ तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

जिलाधिकारी ने सम्बन्धित प्रभारी चिकित्साधिकारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी दिव्या मिश्रा, मुख्य चिकित्साधिकारी एएन प्रसाद सहित सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, अधिशासी अधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel