Join US

Maha Kumbh में शामिल होंगे कुलदीप जी महाराज, सुनाएंगे कथा

By
Last Updated:
Follow Us

प्रयागराज, 29 दिसंबर 2024। संगमनगरी प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ (Maha Kumbh) के धार्मिक आयोजनों में अन्तर्राज्यीय कथा वाचक कुलदीप जी महाराज अनन्तानंद जी भी भाग लेंगे। वह 13 जनवरी को महाकुंभ परिसर में पहुंचेंगे।

कुलदीप जी महाराज प्रतापगढ़ जिले की कुंडा तहसील के शेषपुर आशिक गांव के निवासी हैं। वर्तमान में वह नई दिल्ली के उत्तम नगर स्थित आदि शक्ति ज्योतिष अनुष्ठान केंद्र का संचालन कर रहे हैं और देशभर में अपनी कथा वाचन के लिए प्रसिद्ध हैं।

महाकुंभ (Maha Kumbh) में उनकी कथा नागवासुकी मंदिर के सामने शंकराचार्य चौराहा के पास सेक्टर 15 स्थित स्वामी वशिष्ठाचार्य जी महाराज के शिविर में होगी। शिविर के अध्यक्ष स्वामी वशिष्ठाचार्य जी महाराज ने बताया कि यह कथा पौष पूर्णिमा 13 जनवरी से माघी पूर्णिमा 12 फरवरी तक आयोजित होगी। प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक यह कार्यक्रम चलेगा।

महाराज जी की कथा सुनने के लिए भक्तों का बड़ा समूह जुटने की संभावना है। आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं के लिए उचित व्यवस्था करने का भरोसा दिया है।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel