प्रतापगढ़, 29 दिसंबर 2024। यूपी के प्रतापगढ़ जिले में रविवार को प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात की 117वीं कड़ी को 2500 बूथों पर सुना गया। कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों के साथ बरियासमुद्र ग्राम सभा में लाइव प्रसारण सुना गया।
इस दौरान प्रतापगढ़ जनपद के प्रमुख जनप्रतिनिधियों सदर विधायक राजेंद्र कुमार मौर्य, एमएलसी उमेश द्विवेदी, निवतर्मान सांसद व भाजपा पिछड़ा मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री संगम लाल गुप्ता, पूर्व विधायक अभय कुमार ओझा, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।
देश भर में 16 चिन्हित स्थान से डीडी न्यूज चैनल के माध्यम से मन की बात कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जा रहा था। इसमें प्रतापगढ़ भी इस कार्यक्रम के लिए चयनित था।