Join US

अद्रिजा राय ने जीता फॉरएवर मिस इंडिया 2024 अवार्ड

By
Published On:
Follow Us

नई दिल्ली, 31 दिसंबर 2024। अद्रिजा राय चौधरी को ‘फॉरएवर मिस इंडिया 2024’ का ताज पहनाया गया है। अद्रिजा कोलकाता की रहने वाली हैं। उन्हें यह अवार्ड जयपुर के ज़ी स्टूडियो में आयोजित कार्यक्रम में दिया गया। आयोजन में तेलंगाना की अनन्या रेड्डी को फर्स्ट रनर-अप और महाराष्ट्र की जोया खान को सेकंड रनर-अप घोषित किया गया।

प्रतिभागियों ने राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ‘फॉरएवर मिस इंडिया’, ‘मिसेज इंडिया’ और ‘मिस टीन इंडिया’ श्रेणियों के अंतर्गत हिस्सा लिया। फॉरएवर स्टार इंडिया द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम ने परंपरा और आधुनिकता का खूबसूरत संगम पेश किया। प्रसिद्ध कोरियोग्राफर शिए लोबो ने इस आयोजन को अपनी रचनात्मकता से और भी यादगार बना दिया।

प्रतियोगियों ने ‘फॉरएवर फैशन’ द्वारा डिज़ाइन किए गए आकर्षक परिधानों और ‘आदर्श ज्वेलरी’ और ‘जेनिशा रेंटल ड्रेस एंड ज्वेलरी’ द्वारा प्रदान किए गए सुंदर आभूषणों में अपनी छटा बिखेरी। इस आयोजन के पीछे एफएसआईए के संस्थापक राजेश अग्रवाल और निदेशक जया चौहान के विज़न ने इसे सौंदर्य और सशक्तिकरण के क्षेत्र में एक प्रमुख मंच बना दिया।

फिनाले में देशभर की विविधता और महिलाओं की बहुमुखी प्रतिभा को प्रस्तुत किया गया। प्रतियोगियों ने अपनी बुद्धिमत्ता, आत्मविश्वास और रचनात्मकता से दर्शकों और जजों को प्रभावित किया, जिससे यह प्रतियोगिता सशक्तिकरण और आत्म-अभिव्यक्ति का एक मजबूत मंच बनी।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel