प्रतापगढ़ में अधिवक्ता मनीष मारुति मिश्र की सड़क हादसे में मौत

प्रतापगढ़ में अधिवक्ता मनीष मारुति मिश्र की सड़क हादसे में मौत

Pratapgarh

प्रतापगढ़, 9 सितंबर 2024। लालगंज थाना क्षेत्र के लालगंज चौक के पास सोमवार 9 सितंबर की सुबह एक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से अधिवक्ता मनीष मारुति मिश्र (35) की मौत हो गई। मनीष अपनी ससुराल पारी सलवन से बाइक पर लौट रहे थे, तभी करीब 10 बजे यह हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही जिले में शोक की लहर दौड़ गई, और बड़ी संख्या में अधिवक्ता उनके घर पहुंचने लगे।

मनीष मारुति मिश्र प्रतापगढ़ के मानधाता थाना क्षेत्र के पूरे ईश्वरनाथ गांव के निवासी थे और पेशे से कचहरी में अधिवक्ता थे। रविवार को वह रायबरेली जिले के पारी थाना सलवन स्थित अपनी ससुराल गए थे। सोमवार की सुबह लौटते समय लालगंज चौक के पास एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। जब तक आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे, आरोपी वाहन चालक वहां से फरार हो चुका था।

घायल मनीष को तुरंत लालगंज ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। लालगंज तहसील अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष अनिल तिवारी, महेश, ज्ञान प्रकाश शुक्ला और विकास मिश्र समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता ट्रॉमा सेंटर पहुंचे।

मनीष मारुति मिश्र न केवल अधिवक्ता थे, बल्कि पूर्व छात्रनेता भी थे और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े रहे थे। उनकी अचानक मौत से अधिवक्ता समाज में शोक व्याप्त है।