Join US

छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सली हमला, 9 जवान शहीद

By
Last Updated:
Follow Us

रायपुर, 6 जनवरी 2025। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में कुटरु मार्ग पर नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में सुरक्षा बल के 9 जवान शहीद हो गए हैं। इस हमले में 6 जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायल जवानों को इलाज के लिए बस्तर से रायपुर लाने की तैयारी की जा रही है।

घटना उस समय हुई जब डीआरजी के जवान नक्सल ऑपरेशन से लौट रहे थे। इस दौरान नक्सलियों ने घात लगाकर वाहन को निशाना बनाते हुए तीन किलो के आईईडी विस्फोटक से हमला किया। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए।

सूत्रों के अनुसार, जवान पखांजूर इलाके में नक्सल विरोधी अभियान को अंजाम देकर लौट रहे थे। रविवार को इस ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने पांच नक्सलियों को मार गिराया था। ऑपरेशन से बौखलाए नक्सलियों ने सोमवार को कुटरु मार्ग पर यह हमला किया।

बस्तर रेंज के आईजीपी सुंदर राज पी. ने सात जवानों के शहीद होने और कई के घायल होने की पुष्टि की है। घायल जवानों को घटनास्थल से सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

घायल जवानों को प्राथमिक उपचार के बाद हवाई मार्ग से रायपुर ले जाने की योजना है। वहीं, घटनास्थल पर अतिरिक्त फोर्स भेजी गई है। इस हमले के बाद क्षेत्र में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।

छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में लगातार नक्सल विरोधी अभियानों के कारण नक्सलियों पर दबाव बढ़ा है। बीते कुछ महीनों में सुरक्षा बलों ने कई बड़ी कार्रवाई की हैं, जिससे नक्सली हताश होकर इस तरह के हमले कर रहे हैं।

यह घटना देशभर में नक्सल समस्या की गंभीरता को फिर से उजागर करती है। शहीद जवानों की पहचान और उनके परिजनों को सूचित करने की प्रक्रिया जारी है।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel