Join US

पढ़ाई के दौरान सेट करें छोटा टारगेट, लगा दें पूरी उर्जा, निश्चित मिलेगी सफलता

By
Published On:
Follow Us

आईपीएस सोमन वर्मा ने बताये परीक्षाओं में सफलता के टिप्स

नई दिल्ली, 9 जनवरी 2025। प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के लिए क्या करें। प्रत्येक प्रतिभागी के लिए इसकी जानकारी होना जरुरी है। यूपी कैडर के आईपीएस सोमन वर्मा ने प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने वाले प्रतिभागियों के लिए सफलता के टिप्स को साझा किया है। इस जानकारी से सफलता पाना काफी आसान होगा।

कौन हैं सोमन वर्मा

सोमन वर्मा मूलत: पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। वह 2012 बैच के आईपीएस हैं। उन्हें यूपी कैडर मिला हुआ है। लखनऊ, गाजीपुर और सुल्तानपुर जिले में वह पुलिस अधिकारी के रुप मेें सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में वह मिर्जापुर जिले के पुलिस अधीक्षक हैं।

सफलता के लिए क्या करें

  • निरंतर कठिन परिश्रम करें।
  • पढ़ाई के दौरान छोटा टारगेट सेट करें।
  • टारगेट को पूरा करने के लिए पूरी उर्जा लगा दें।
  • ईश्वर पर भरोसा रखें।
  • पढ़ाई के दौरान आने वाली परेशानियों से न घबराएं।
  • दृढ़ रहकर परेशानियों का सामना करें और लक्ष्य से न भटकें।

एक प्रेरणा से बन गये आईपीएस

सोमन वर्मा आईपीएस से पहले भारतीय इंजीनियरिंग सेवा में थे। उन्होंने बताया कि एक कार्य के लिए उनका मिलना स्थानीय पुलिस अधीक्षक से हुआ। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने उन्हें ऐसी प्रेरणा दी कि उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की और 2012 में आईपीएस के रुप में सेलेक्ट हो गये।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel