गौरा (प्रतापगढ़), 19 जनवरी 2025। यूपी के प्रतापगढ़ जिले में विकास खंड गौरा के अंतर्गत आयोजित स्वामित्व कार्ड वितरण कार्यक्रम में स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी प्रदान की गयी। कार्यक्रम में बीएमसी नरेन्द्र कुमार मिश्र ने आरआई वीएबी परिवार पर सहयोग करने के लिए उपस्थित प्रधान और अन्य प्रमुख लोगों से सहयोग मांगा। उन्होंने शासन द्वारा संचालित स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी ताकि इसका अधिक से अधिक लाभ लोगों को मिल सके।
उप जिलाधिकारी दीपक वर्मा ने स्वामित्व कार्ड योजना के फायदे गिनाये। उन्होंने बताया कि किस तरह से किसान इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। इस मौके पर नायब तहसीलदार, प्रभारी बीडीओ रशीद अहमद, एडीओ पंचायत प्यारेलाल सरोज समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।