Join US

बिग बॉस 18 के विजेता बने करण वीर मेहरा

By
Published On:
Follow Us

मुंबई, 20 जनवरी 2025। बिग बॉस 18 की जंग को अभिनेता करण वीर मेहरा ने जीत लिया है। वे इस शो के विजेता बन गए हैं। कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाला रियलिटी शो बिग बॉस 18 बेहद लोकप्रिय रहा। 19 जनवरी को शो का फिनाले हुआ जिसमें विवेयन डिसेना को कड़ी टक्कर देते हुए करण वीर मेहरा ने ट्रॉफी और 50 लाख की प्राइज मनी अपने नाम कर ली।

इसके साथ हीं करण वीर मेहरा दो रियलिटी शोज के विनर बन गए। करण ने पहले खतरों के खिलाड़ी 14 जीता था और अब वह बिग बॉस 18 के विनर बन गए हैं।

बिग बॉस 18 के फिनाले में सलमान खान ने सभी कंटेस्टेंट्स के साथ काफी मस्ती की और उनकी फैमिली से भी ढेर सारे सवाल किए। इसके अलावा सभी कंटेस्टेंट्स ने एक-दूसरे के साथ शानदार परफॉर्मेंस दी।

फिनाले में आमिर खान, उनके बेटे जुनैद और खुशी कपूर पहुंची। यहां उन्होंने अपनी फिल्म लवयाप्पा का प्रमोशन किया। सलमान खान और आमिर खान ने जमकर मस्ती की।

करण वीर मेहरा ने बिग बॉस 18 की ट्राफी जीतने के बाद पहला पोस्ट किया है। तस्वीर में ट्राफी के साथ वह अपनी मां और बहन के साथ दिख रहे हैं। फोटो शेयर करण ने लिखा, जिस पल का हम लोग इंतजार कर रहे थे, वह फाइनली आ गया है। जनता का लाडला शो जीत गया है।

बिग बॉस 18 का असली हीरो वापस आ गया है अपने असली बैकबोन्स के साथ में ट्राफी है, जिसका वादा किया था।आप सब ने तटस्थ दर्शक के पावर को दिखाया। ये ट्राफी आपकी है। ये दूसरी ट्राफी भी घर आ गई है और ये पहले से भी ज्यादा चमक रही है, जश्न शुरू करें।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel