राज, लक्की और राकेश ने मिलकर बनाई RLR सिनेमा नाम से फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी

By
On:
Follow Us

रायपुर, 20 जनवरी 2025। छत्तीसगढ़ में डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के क्षेत्र में राज, लक्की और राकेश ने मिलकर नव वर्ष 2025 में नया आगाज किया है। इन तीनों दोस्तों ने मिलकर RLR सिनेमा नाम से फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी बनाई है।

RLR सिनेमा इस साल की सबसे बड़े बजट की फिल्म टीना टप्पर को 24 जनवरी को रिलीज करेगी। इस फिल्म में सुपरस्टार अमलेश नागेश और एल्सा घोष ने अभिनय किया है। फिल्म के निर्माता पिंटू और निर्देशक प्रणव झा हैं।

RLR सिनेमा के पार्टनर्स छत्तीसगढ़ी फिल्म इंड्रस्ट्री की नामचीन हस्तियां हैं। राकेश मिश्रा एक प्रतिष्ठ डिजिटल कंपनी से जुड़े हैं जहां हर छत्तीसगढ़ी फ़िल्मों को डाउनलोड कर प्रसार किया जाता है। दूसरे साथी लक्की रंगशाही हैं जो छत्तीसगढ़ी और हिंदी फिल्मों के वितरक और सिनेमा चैन का संचालन कर रहे हैं।

तीसरे साथी राज वर्मा प्रसिद्ध निर्माता, निर्देशक और अभिनेता हैं। राज ने छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है।

तीनों साथियों ने छत्तीसगढ़ के सिनेमाघर जो विलुप्त हो रहे हैं उन्हें जीवंत कर संचालन करने का बीड़ा उठाया है। इनके इस निर्णय की सिनेमा मालिकों द्वारा सराहना की जा रही है।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel