Join US

NIT परिसर में 500 बिस्तरों का अत्याधुनिक गर्ल्स हॉस्टल बनाएगी SECL

By
Published On:
Follow Us

SECL द्वारा पहली किस्त जारी होने के 36 महीनों के भीतर परियोजना पूरी होने की उम्मीद

रायपुर, 22 जनवरी 2025। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) ने अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी पहल के तहत राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर परिसर में 500 बिस्तरों वाले अत्याधुनिक गर्ल्स हॉस्टल के निर्माण के लिए 48.19 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं।

इस सहयोग को औपचारिक रूप देने के लिए, 22 जनवरी 2025 को एनआईट रायपुर परिसर में एसईसीएल और एनआईटी रायपुर के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। एसईसीएल की ओर से आलोक कुमार, महाप्रबंधक (सिविल/सीएसआर), बिलासपुर और एनआईटी रायपुर की ओर से निदेशक डॉ. एन. वी. रमना राव ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

यह प्रस्तावित अत्याधुनिक गर्ल्स हॉस्टल जी+3 आरसीसी संरचना (ग्राउंड + 3 मंजिल) के रूप में बनाया जाएगा, जिसे भविष्य में जी+6 मंजिल तक ऊर्ध्वाधर विस्तार के लिए डिजाइन किया गया है। यह हॉस्टल उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री से निर्मित होगा और इसमें बाउंड्री वॉल और ओवरहेड वॉटर टैंक शामिल होंगे।

यह सुरक्षित छात्रावास अत्याधुनिक उपयोगिताओं और आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा, जिससे निवासियों की सुरक्षा और आराम सुनिश्चित हो सके। परियोजना एसईसीएल द्वारा पहली किस्त जारी होने के 36 महीनों के भीतर पूरी होने की उम्मीद है। एनआईटी रायपुर निर्माण के बाद हॉस्टल की सक्रिय क्रियान्वयन, संचालन, रखरखाव और प्रबंधन की जिम्मेदारी संभालेगा।

उपराष्ट्रपति ने रखी आधारशिला

महत्वपूर्ण रूप से, एसईसीएल गर्ल्स हॉस्टल की आधारशिला उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा वर्चुअली रखी गई। इस अवसर पर राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, आवास और शहरी कार्य राज्यमंत्री तोखन साहू, एसईसीएल के सीएमडी डॉ. पी. एस. मिश्रा, और एनआईटी रायपुर के शासी निकाय के अध्यक्ष डॉ. सुरेश हावरे सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel