Join US

38वें नेशनल गेम्स में मेडल के लिए निशाना साधेंगे छत्तीसगढ़ के 10 शूटर्स

By
Published On:
Follow Us

उत्तराखंड में 28 जनवरी से शुरू होगा नेशनल गेम्स, कई राज्यों से शामिल होंगे प्रतिभागी

रायपुर, 24 जनवरी 2025। उत्तराखंड में 28 जनवरी से आयोजित होने वाले 38वें नेशनल गेम्स में छत्तीसगढ़ के 10 शूटर्स अपने निशाने का कौशल दिखाएंगे। छत्तीसगढ़ प्रदेश राइफल एसोसिएशन द्वारा इन खिलाड़ियों का चयन हालिया चैंपियनशिप में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। चयनित खिलाड़ी बेहद उत्साहित हैं और राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

इनमें से कई खिलाड़ी अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के लिए पहले से ही विभिन्न राज्यों में अभ्यास कर रहे हैं। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के मैदान पर छत्तीसगढ़ के इन निशानेबाजों से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। राज्य के खेल प्रेमी और प्रशासन सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दे रहे हैं और उनकी सफलता की प्रार्थना कर रहे हैं।

इन खिलाड़ियों का हुआ चयन

चयनित खिलाड़ियों में परमपाल सिंह (स्कीट मेन), कुंवर कार्तिक सिंह (50 मीटर 3 पी मेन), दिव्यांशु देवांगन (10 मीटर एयर राइफल मेन), प्रांजुश्री (10 मीटर एयर राइफल वीमेन), शेषांक मसीह (10 मीटर एयर पिस्टल मेन), मानस कनोजे (10 मीटर एयर राइफल मेन), श्रुति यादव (25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल वीमेन), चांदनी पैकरा (10 मीटर पिस्टल वीमेन), खुशी सक्सेना (10 मीटर एयर राइफल), और सौम्या बैनर्जी (50 मीटर 3 पी वीमेन) शामिल हैं।

कोच दुर्गेश और मैनेजर श्रुति यादव होंगी

टीम की कोचिंग का जिम्मा दुर्गेश संभालेंगे, जबकि मैनेजर की भूमिका श्रुति यादव निभाएंगी। छत्तीसगढ़ प्रदेश राइफल एसोसिएशन और छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन ने खिलाड़ियों की यात्रा, आवास और किट जैसी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel