Join US

प्रतापगढ़ में बेसिक शिक्षा विभाग ने महाकुंभ थीम पर सजाया पंडाल

By
Published On:
Follow Us

प्रतापगढ़, 25 जनवरी 2025। उत्तर प्रदेश दिवस पर प्रतापगढ़ शहर के तुलसी सदन में बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय एकता और महाकुंभ थीम पर आधारित एक भव्य पंडाल सजाया गया, जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सदर, जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी और सीडीओ दिव्या मिश्रा ने पाण्डाल का अवलोकन किया ।

अतिथियों ने पंडाल में प्रस्तुत किए गए विभिन्न नवाचारों, योजनाओं, और मॉडल्स को देखा तथा सेल्फी पॉइंट पर पूरी टीम के साथ सेल्फी खिंचवाकर इस खास मौके को यादगार बनाया । इस मौके पर राजीव कुमार सिंह (एआरपी सदर), डॉ० योगेश प्रताप सिंह (एआरपी सदर), आशुतोष (एसआरजी), डॉ. आशुतोष सिंह, अभिषेक सिंह, मीनाक्षी पाण्डेय, मीना पुष्पाकर, अंकिता सिंह, प्रिया कश्यप, सुनीता सिंह, शिवानी सिंह, दीप शिखा, सरोज लालमती, कल्पना भारती, ऋचा मिश्रा, राम कुमार सिंह सहित अन्य शिक्षक और कर्मचारी शामिल थे।

कार्यक्रम की विशेषताएं

राष्ट्रीय एकता थीम: बेसिक शिक्षा विभाग ने अपने पंडाल को राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक विविधता के संदेश पर आधारित किया। पंडाल में विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों और नवाचारों की झलक प्रस्तुत की गई।

महाकुंभ थीम: विभाग द्वारा शिक्षा और संस्कृति का संगम प्रस्तुत करते हुए ‘महाकुंभ’ की थीम पर आधारित सजावट और प्रदर्शन किए गए।

सेल्फी पॉइंट: कार्यक्रम में सेल्फी पॉइंट ने विशेष आकर्षण का केंद्र बनाया, जहां अतिथियों ने तस्वीरें खिंचवाकर इसे यादगार बनाया।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने उत्तर प्रदेश दिवस को बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया। इस आयोजन ने शिक्षा के क्षेत्र में चल रहे प्रयासों और नवाचारों को एक नई पहचान दी।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel