छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने 10 कर्मचारियों का किया सम्मान

By
On:
Follow Us

रायपुर, 27 जनवरी। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेशभर के दस उत्कृष्ट मैदानी और कार्यालयीन कमर्चारियों को सम्मानित किया। ये कमर्चारी विपरीत परिस्थितियों में भी समर्पण और धैर्य के साथ उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

प्रबंध निदेशक भीम सिंह कंवर ने इन कमर्चारियों को पदक और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा, मैदानी कमर्चारियों की मेहनत और जीवटता की वजह से ही 64 लाख उपभोक्ताओं को निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति संभव हो पाई है। दुर्गम क्षेत्रों और प्रतिकूल मौसम के बावजूद हमारी टीम दिन-रात काम करती है और उपभोक्ता हित को सर्वोपरि रखती है। उन्होंने छत्तीसगढ़ को अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर विद्युत सेवा प्रदान करने के लिए इन कमर्चारियों की सराहना की।

ये कर्मचारी हुए सम्मानित

  • श्रीमती विनिता साहू, सहायक अभियंता (संचारण एवं संधारण), रायपुर
  • रतिराम गावड़े, अनुभाग अधिकारी (वित्त), रायपुर
  • प्रशांत कुमार साहू, सहायक अभियंता (ईआईटीसी), रायपुर
  • आलोक कुमार साहू, कार्यालय सहायक (मानव संसाधन), रायपुर
  • अश्विनी मरकाम, लाइन परिचारक (नरहरपुर), कांकेर
  • राकेश कुमार अरोरा, कायर्पालन अभियंता, सरायपाली
  • मुरारी श्रीहरि, कायर्पालन अभियंता, अटलनगर
  • संतोष कुमार साहू, लाइन परिचारक, खरसिया
  • कमलेश सिंह नेताम, सहायक अभियंता, चांपा
  • कणर्राज गहलोत, लाइन सहायक, रायगढ़

ये उपस्थित रहे

इसके अतिरिक्त, लेखा प्रशिक्षण में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली श्रीमती रूचि देवांगन, कार्यालय सहायक (वित्त), रायपुर को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह में कायर्पालक निदेशक वीके साय, आर ए पाठक, जेएस नेताम, एके धर, आलोक सिंह, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एस के गजपाल, मुख्य अभियंता एम जामुलकर, रामायण नामदेव, एम बड़गैय्या और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel