Join US

छत्तीसगढ़ के माँ मातंगी धाम में मिर्ची महायज्ञ का विश्व रिकॉर्ड

By
Published On:
Follow Us

पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर अपने परिवार सहित यज्ञ में सम्मिलित हुए और विशेष पूजा अर्चना की

रायपुर, 27 जनवरी 2025। राजधानी रायपुर से सटे धमतरी जिले का माँ मातंगी धाम इन दिनों चर्चा का केंद्र बना हुआ है। यहां सोमवार सुबह 9 बजे से ऐतिहासिक 48 घंटे का मिर्ची महायज्ञ शुरू हुआ, जिसमें 11 टन मिर्ची का हवन किया जा रहा है। इस आयोजन को वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किए जाने की तैयारी है। यह बगुलामुखी माता का विशेष हवन है, जिसे भक्तों के जीवन में सफलता और सकारात्मकता लाने वाला सिद्ध माना जा रहा है। यह ऐतिहासिक महायज्ञ 29 जनवरी तक चलेगा। माँ मातंगी दिव्य धाम के पीठाधीश्वर डॉ. प्रेमा साई महाराज ने इसे सिर्फ एक धार्मिक आयोजन न मानते हुए, समाज की उन्नति और एकता का प्रतीक बताया है। महायज्ञ के लिए डॉ. प्रेमा साई महाराज ने उपमुख्यमंत्री अरुण साव, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह और मंत्री टंकराम वर्मा सहित कई प्रमुख हस्तियों को आमंत्रित किया है। कार्यक्रम के पहले दिन पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर अपने परिवार सहित यज्ञ में सम्मिलित हुए और विशेष पूजा अर्चना की।

देशभर से जुट रहे श्रद्धालु

इस अनूठे आयोजन में मुंबई, महाराष्ट्र, गुजरात, ओडिशा, राजस्थान, बिलासपुर, रायपुर सहित देशभर से श्रद्धालु हिस्सा लेने पहुँच रहे हैं। भक्तों का कहना है कि माँ मातंगी धाम से जुड़ने के बाद उनके जीवन के कष्ट दूर हुए हैं और वे सुख-समृद्धि का अनुभव कर रहे हैं।

विश्व पटल पर बनी पहचान

11 टन मिर्ची के हवन के साथ यह आयोजन अपनी विशिष्टता के कारण विश्व पटल पर छत्तीसगढ़ और माँ मातंगी धाम की पहचान बनाने जा रहा है। भक्तों की भारी भीड़ और अनुष्ठान की अद्वितीयता इसे एक ऐतिहासिक घटना बना रही है। इस महायज्ञ के प्रति लोगों की आस्था और उत्साह यह दर्शाता है कि धार्मिक आयोजनों के माध्यम से समाज को सकारात्मक दिशा में प्रेरित किया जा सकता है।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel