रायगढ़ में स्टील निर्माण तकनीक की नई क्रांति का शुभारंभ

By
On:
Follow Us

रायपुर, 27 जनवरी 2025। जिन्दल स्टील एंड पावर (जेएसपी) ने रायगढ़ प्लांट में जेएसपी टेक-कैटलिस्ट 2025 का भव्य आयोजन किया। सोमवार से शुरू हुआ यह दो दिवसीय सम्मेलन और प्रदशर्नी स्टील निर्माण के भविष्य को आधुनिक तकनीक के माध्यम से आकार देने पर केंद्रित है। इस आयोजन में 50 से अधिक अग्रणी कंपनियों, 175 अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों और 60 से अधिक विशेषज्ञों की भागीदारी हुई।

इस कार्यक्रम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डिजिटल ट्विन्स, आईओटी, रोबोटिक्स, एआर/वीआर और ब्लॉकचेन जैसी अत्याधुनिक तकनीकों की 25 लाइव प्रदशर्नी लगाई गई। इसके अलावा, ग्रीन स्टील इनोवेशन, सप्लाई चेन आॅप्टिमाइजेशन और कार्यबल सशक्तिकरण जैसे विषयों पर केंद्रित सत्र आयोजित किए गए।

नवीन जिन्दल ने किया उद्घाटन

इस भव्य आयोजन का उद्घाटन जेएसपी के चेयरमैन नवीन जिन्दल ने किया। उन्होंने कहा, स्टील उद्योग एक नए युग की ओर बढ़ रहा है, जहां तकनीक चुनौतियों को हल करने और दक्षता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगी। जेएसपी में हम एआई, आईओटी और डिजिटल ट्विन्स जैसी उन्नत तकनीकों को अपनाकर स्मार्ट और ग्रीन स्टील निर्माण की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं। यह आयोजन हमारे इंजीनियरों के लिए एक सीखने और नवाचार का मंच है।

प्राइमेटल्स टेक्नोलॉजीज, एसएमएस ग्रुप और मेटसो के विशेषज्ञों ने स्टील निर्माण की आधुनिक पहल पर विचार रखे। इस सत्र में हाइड्रोजन और सीसीयूएस (कार्बन कैप्चर, यूटिलाइजेशन एंड स्टोरेज) तकनीकों पर चर्चा हुई।

सैप, माइक्रोसॉफ्ट और डिटेक्ट टेक्नोलॉजीज के विशेषज्ञों ने इंडस्ट्री 4.0 में कार्यबल के सशक्तिकरण पर विचार साझा किए।

प्रमुख कंपनियों की भागीदारी

कार्यक्रम में मैकिंजी, सैप, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, प्राइमेटल्स टेक्नोलॉजीज, मेटसो, रॉकवेल और एसएमएस ग्रुप सहित विश्व की नामी कंपनियां शामिल हुईं।

जेएसपी की भूमिका और प्रतिबद्धता

जेएसपी, जो स्टील, खनन और बुनियादी ढांचे में अग्रणी है, अपने 12 बिलियन अमेरिकी डॉलर के निवेश और कार्बन उत्सर्जन को कम करने की प्रतिबद्धता के साथ आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान दे रही है।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel