छत्तीसगढ़ में सिंचाई विभाग ठेकेदारों का नहीं कर पा रहा भुगतान

By
On:
Follow Us

रायपुर, 28 जनवरी 2025। छत्तीसगढ़ सिंचाई विभाग में ठेकेदारों का भुगतान महीनों से लंबित है, जिससे ठेकेदार आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। सिंचाई विभाग के माइनर हेड क्रमांक 3803-97-003-वी और 5059-26-005-वी में बकाया भुगतान नहीं हो पाया है, जिसके कारण विभाग में कार्यों की गति धीमी पड़ी है।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इन हेड्स में पहले पर्याप्त राशि उपलब्ध थी, जिसे मुआवजा देने के लिए कलेक्टर को ट्रांसफर कर दिया गया था। लेकिन अब तक यह मुआवजा किसानों को नहीं दिया गया है और इस वजह से काम बंद होने की स्थिति बन गई है। 3803 हेड में किए गए कार्यों का भुगतान लगभग 45 दिनों से लंबित है।

अफवाहों के अनुसार, सिंचाई विभाग ने 50 करोड़ रुपये की डिमांड के लिए फाइल भेजी थी, लेकिन वह फाइल पिछले 15 दिनों से विभाग में लंबित पड़ी है। इसी प्रकार, बलौदाबाजार डिवीजन नंबर 2 और रायपुर डिवीजन नंबर 1 में चल रहे कार्यों के लिए हेड क्रमांक 64-4700-02-वी में भी फंड की कमी के कारण भुगतान लगभग 30 दिनों से रुका हुआ है। इस स्थिति में कार्यों के ठप होने की संभावना जताई जा रही है।

यह संकट ठेकेदारों के लिए गंभीर हो गया है और विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है। ऐसे में, ठेकेदारों ने प्रशासन से शीघ्र भुगतान की उम्मीद जताई है ताकि वे अपने काम को फिर से शुरू कर सकें और आगे के कार्यों को सुचारु रूप से पूरा किया जा सके।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel