Join US

विधायक डॉ. आर.के. वर्मा ने लगाया राहत सेवा शिविर, की श्रद्धालुओं की सेवा

By
Published On:
Follow Us

प्रयागराज, 29 जनवरी 2025। समाजवादी पार्टी के नेता और प्रतापगढ़ जिले की रानीगंज विधानसभा के विधायक डॉ. आर.के. वर्मा ने बुधवार को प्रयागराज मेडिकल कॉलेज कैंपस के सामने राहत सेवा शिविर का आयोजन किया।

यह राहत शिविर विशेष रूप से मौनी अमावस्या के स्नान पर्व के लिए प्रयागराज पहुंचे श्रद्धालुओं की सेवा के लिए लगाया गया था। इसके तहत भोजन, चिकित्सा सहायता और ठहरने की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई।

महाकुंभ के दौरान हादसे में अपने परिजनों से बिछड़े श्रद्धालुओं के लिए भी इस शिविर में विशेष सहायता दी गई। शिविर में स्वयंसेवकों की टीम ने भटके हुए लोगों को सही जगह तक पहुंचाने और प्रशासन से समन्वय स्थापित करने में मदद की।

विधायक डॉ. आर.के. वर्मा ने कहा, महाकुंभ में देशभर से श्रद्धालु आते हैं, और उनकी सेवा करना हमारा कर्तव्य है। यह राहत शिविर जरूरतमंदों की सहायता के लिए है, ताकि कोई भी श्रद्धालु असहाय महसूस न करे।

राहत सेवा शिविर में भोजन वितरण, चिकित्सा सहायता और आवश्यक दिशा-निर्देशों की सुविधा पाकर श्रद्धालुओं ने विधायक और उनकी टीम की सराहना की। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel