Join US

ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी की नव्या और नवजीवन ने जीता शीर्ष पुरस्कार

By
Published On:
Follow Us

आल इंडिया स्टूडेंट आइडियाथॉन 13 कॉलेज टीमों को शॉर्टलिस्ट किया गया

रायपुर, 31 जनवरी 2025। बेंगलुरु में आयोजित आल इंडिया स्टूमडेंट आइडियाथॉन, इकोइनोवेटर्स चैलेंज में ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी की नव्या तिवारी और नवजीवन कुमार मेहता ने शीर्ष पुरस्कार जीता है। दोनों स्टूडेंट ने ग्रहों की सीमाएं और एआई की क्षमता पर नवाचार का आइडिया प्रस्तुत किया।

इस प्रतियोगिता में भारत के शीर्ष-स्तरीय 13 कॉलेजों ने भाग लिया। फाइनलिस्ट ने जैव विविधता, जल प्रदूषण, परिपत्र अर्थव्यवस्था व्यवसाय मॉडल, वायु प्रदूषण और ऊर्जा प्रबंधन जैसे क्षेत्रों से संबंधित विभिन्न विचारों और समाधानों को प्रस्तुत किया।

इंफोसिस के सह-संस्थापक क्रिस गोपालकृष्णन ने कहा, मैं छात्रों को केवल जनरेटिव एआई जैसी तकनीकों पर निर्भर रहने के बजाय अपनी रचनात्मकता और विचार का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करता हूं।

कार्यक्रम मे ग्लोबल लर्निंग काउंसिल के संस्थापक और अध्यक्ष सुब्रा सुरेश, इंफोसिस के सह-संस्थापक एसडी शिबूलाल, वैश्विक व्यापार नेता अन्ना सेलनर, आईआईटी मद्रास के स्कूल आफ सस्टेनेबिलिटी की प्रोफेसर इंदुमति नांबी और एक्सिलर वेंचर्स के सह-संस्थापक और सीईओ वी. गणपति ने भी अपने विचार रखे।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel