Join US

सीएचसी गौरा के हर गांव में चलेगा कुष्ठ जागरुकता अभियान

By
On:
Follow Us

अधीक्षक ने अधिकारियों और कर्मचारियों को दिलाई शपथ

गौरा (प्रतापगढ़), 1 फरवरी 2025। यूपी के प्रतापगढ़ जिले में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एएन प्रसाद ने सभी सीएचसी अधीक्षकों को 30 जनवरी से 13 फरवरी तक प्रत्येक गांव में स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान चलाने का निर्देश दिया है। इस अभियान में आयुष्मान आरोग्य मंदिर में पदस्थ सीएचओ, एएनएम, आशा और आंगनबाड़ी की विशेष भूमिका होगी।

मुख्य चिकित्साधिकारी के आदेश के अनुपालन में सीएचसी गौरा में अधीक्षक डॉ. अजय कुमार सिंह ने अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने प्रत्येक गांव में स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान चलाये जाने के संबंध में आवश्यक जानकारी प्रदान की।

इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गौरा में अधिकारियों एवं कमर्चारियों को कुष्ठ मरीजों से भेदभाव मिटाने एवं समाज की मुख्य धारा मे लाने की शपथ दिलायी गयी। रैली निकाल कर लोगों को रोग के लक्षणों के बारे मे जानकारी प्रदान की गयी। साथ ही कुष्ठ के मरीजों को सेल्फ केयर किट, आदि का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में डॉ. राजीव त्रिपाठी, डॉ. नीलेश जायसवाल, डॉ. विकास दीप पटेल, बीएमसी नरेन्द्र कुमार मिश्र, बीसीपीएम मो. हसनैन सिद्दीकी, पीएमडब्ल्यू अंकित सिंह, फार्मासिस्ट रमाकांत चौरसिया, बीपीएम नितिन शर्मा समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel