Join US

प्रतापगढ़ में स्वच्छता समिति की बैठक न बुलाने पर डीएम ने डीपीआरओ को फटकारा

By
On:
Follow Us

प्रतापगढ़, 1 फरवरी 2025। यूपी के प्रतापगढ़ जिले में पिछले लंबे समय से जिला स्वच्छता समिति की बैठक नहीं हो रही थी। इस समिति की बैठक कराने की जिम्मेदारी जिला पंचायत राज अधिकारी की है। नवागत जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने 31 जनवरी को इस समिति की बैठक बुलाई तो पोल खुलकर सामने आ गयी। इस पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकान्त दर्वे को कड़ी फटकार लगायी।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जिला स्वच्छता समिति की बैठक निरन्तर समय से कराते रहे। डीएम ने डीपीआरओ से जानकारी ली कि जनपद में कितने सफाई कर्मी की नियुक्ति है तो बताया गया कि 2037 सफाई कर्मी नियुक्त है।

डीपीआरओ को निर्देशित किया गया कि जिन गांवों में सफाई कर्मी नियुक्त है उस गांव में सामुदायिक शौचालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सेल्फ सेन्टर, गांव के मुख्य मार्ग व नालियॉ, मन्दिर सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थलों की साफ-सफाई सुनिश्चित करायी जाये। सफार्म कर्मियों के लिये जो उपकरण की आवश्यकता है उसके लिये ग्राम प्रधान को जिम्मेदारी सौपी जाये जिससे सफाई कर्मियों को उपकरण प्राप्त हो सके।

मॉडल ग्रामों की समीक्षा में बातया गया कि 85 प्रतिशत मॉडल ग्राम हो गये है जिस पर जिलाधिकारी ने मॉडल ग्रामों के सत्यापन कराये जाने के निर्देश दिये। इसी प्रकार ग्रीन लीफ रेटिंग हेतु समिति के गठन, व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के अन्तर्गत व्यय की गई धनराशि के अनुमोदन आदि पर विचार विमर्श किया गया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा. दिव्या मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकान्त दर्वे व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel