Join US

रानीगंज में राजस्व शिकायतों की भरमार, पुलिस विभाग दूसरे नंबर पर

By
On:
Follow Us

प्रतापगढ़, 1 फरवरी 2025। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी की अध्यक्षता में तहसील रानीगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान विधायक रानीगंज डा. आरके वर्मा द्वारा जनसामान्य की शिकायतों को सुना गया।

पुलिस विभाग से सम्बन्धित शिकायतों को पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार एवं विकास विभाग से सम्बन्धित शिकायतों को मुख्य विकास अधिकारी डा. दिव्या मिश्रा द्वारा सुनी गयी। रानीगंज तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 266 फरियादी अपनी समस्याओं के निस्तारण हेतु उपस्थित हुये। जिनमें से 4 शिकायतें इस प्रकृति की पायी गयी जिनका मौके पर निस्तारण कर दिया गया।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल प्राप्त 266 शिकायतों में से 145 शिकायतें राजस्व विभाग से, पुलिस विभाग से 61, विकास विभाग से 46 एवं 14 अन्य विभागों से सम्बन्धित शिकायते प्राप्त हुई। सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायतकर्ता भाईलाल निवासी कोयम, फूलचन्द्र सरोज निवासी अमरपुर आदि ने राजस्व सम्बन्धी शिकायतें जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की।

जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक सुनकर प्राप्त शिकायतों को सम्बन्धित अधिकारियों को हस्तगत करते हुये निर्देशित किया कि शिकायतों का समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करायें।

जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की मंशा अनुरूप शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण ढंग से ससमय किया जाये। उन्होने निर्देशित करते हुये कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये जमीनी विवादों के शिकायतों को राजस्व और पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर बिना किसी पक्षपात के उन शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाये।

कोई भी गरीब व्यक्ति किसी कल्याणकारी योजनाओं से वंचित न रहने पाये, इसका विशेष ध्यान दिया जाये। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी रानीगंज दीपक वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एएन प्रसाद, परियोजना निदेशक डीआरडीए दयाराम यादव, तहसीलदार सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel