Join US

महान गायक भूपेन्द्र सिंह को दिया जाएगा स्वर्णिम धरोहर लता सम्मान

By
Published On:
Follow Us

रायपुर, 2 फरवरी 2025। स्वर्णिम धरोहर लता फाउंडेशन रायपुर छत्तीसगढ़ के द्वारा चार दिवसीय लता महोत्सव का आयोजन 1 फरवरी को शुरू कर दिया गया। यह आयोजन 4 फरवरी तक सेक्टर 27 नवा रायपुर अटल नगर के पार्क ग्राउंड में चलेगा।

स्वर्णिम धरोहर लता फाउंडेशन रायपुर छत्तीसगढ़ के संरक्षक अखिलेश्वर सिंह ने बताया कि स्वर्णिम धरोहर लता फाउंडेशन रायपुर छत्तीसगढ़ के द्वरा प्रथम स्वर्णिम धरोहर लता सम्मान पार्श्व गायक, ग़ज़ल गायक और महान गायक स्वर्गीय भूपेन्द्र सिंह को लता महोत्सव के समापन कार्यक्रम में फरवरी 4 को दिया जायेगा।

स्वर्गीय भूपेन्द्र सिंह की धर्मं पत्नी एवं प्रसिद्ध गजल गायिका श्रीमती मिताली सिंह इस सम्मान को प्राप्त करेंगी। कार्यक्रम में 2 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय गायक प्रसन्ना राव प्रस्तुति देंगे। कामेडी सर्कस के कलाकार और बिग बॉस-16 की राजा और रेंचो के द्वारा हास्य की प्रस्तुति 3 फरवरी को की जाएगी।

कमला देवी संगीत महाविद्यालय के द्वारा कत्थक नृत्य की प्रस्तुति की जाएगी। छत्तीसगढ़ के भूतपूर्व मुख्य सचिव आरपी मंडल 3 फरवरी को मुख्य अतिथि होंगे।

भारत के लेफ्टिनेंट जनरल एवं जनरल कमांडिंग ऑफिसर मध्य भारत पदम् सिंह शेखावत समापन समरोह के मुख्य अतिथि होंगे। 4 फरवरी को मशहूर गिटार वादक निहाल सिंह भी समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे। मशहूर युवा बैंड द्रुत के द्वारा 4 फरवरी को प्रस्तुति दी जाएगी। खैरागढ़ संगीत विश्वविदयालय के छात्रों के द्वारा द जर्नी ऑफ़ लता की प्रस्तुति नृत्य के मध्यम से होगी।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel