Join US

दूधिया रोशनी से जगमगाया भयहरणनाथ और किठावर देवी धाम

By
On:
Follow Us

प्रतापगढ़, 2 फरवरी 2025। भयहरणनाथ धाम व किठावर देवी धाम में नगर पंचायत द्वारा हाईमास्ट लाइट लगवाई गई है। इससे अब धाम दूधिया रोशनी से जगमग रहेगा। पूजन-अर्चन कर चेयरमैन ने हाईमास्ट लाईट का उद्घाटन किया।

नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह के गंभीरा वार्ड में मां किठावर देवी धाम में चेयरमैन अशोक कुमार यादव मुन्ना ने हाईमास्ट लाइट का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि बाबा भयहरणनाथ धाम के बाद मां किठावर देवी की धाम में हाईमास्ट की आवश्यकता को देखते हुए यह लगवाई गई है।

उन्होंने लोगों से नगर को साफ-सुथरा बनाने में सहयोग की अपील की। पूजन पंडित सुनील मिश्र ने कराया। विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि गणेश प्रताप सिंह काशी,सुनील प्रताप सिंह,लल्ला मिश्रा,मोती लाल चौधरी ने भी सम्बोधित किया। संचालन सूरज मिश्र ने किया।

कार्यक्रम संयोजक दुर्गेश सिंह मोनू ने अतिथियों का स्वागत कर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर लाल जी सिंह, अतुल सिंह एडवोकेट,धोनू सिंह, पूर्व प्रधान विनोद पटेल,अजीत सिंह पंकज,राम बाबू पटेल, संजय पटेल, विनय, भीष्म सिंह, इंद्रेश सिंह,अखिल सिंह पिंटू आदि उपस्थित रहे।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel