गोपाल विट्ठल बने जीएसएमए बोर्ड के कायर्वाहक अध्यक्ष

By
On:
Follow Us

गुरुग्राम, 03 फरवरी 2025। भारती एयरटेल के वाइस चेयरमैन और एमडी गोपाल विट्ठल को जीएसएमए बोर्ड का कायर्वाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति उस समय हुई जब टेलीफोनिका के चेयरमैन और सीईओ, जोसे मारिया एलवारेस-पैलेट ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

हाल ही में, गोपाल विट्ठल को दूसरी बार जीएसएमए बोर्ड के डिप्टी चेयर के रूप में चुना गया था। इससे पहले, वह 2019-2020 के दौरान भी बोर्ड के एक प्रमुख सदस्य रह चुके हैं। उनके पास दूरसंचार क्षेत्र में व्यापक अनुभव है और उनकी यह नियुक्ति उनकी नेतृत्व क्षमता और विशेषज्ञता का प्रमाण है।

जीएसएमए वैश्विक दूरसंचार संगठन

जीएसएमए एक वैश्विक संगठन है, जो 1,100 से अधिक कंपनियों का प्रतिनिधित्व करता है। इसमें टेलीकॉम सेवा प्रदाता, हैंडसेट और डिवाइस निर्माता, सॉफ्टवेयर कंपनियां, नेटवर्क उपकरण प्रदाता और इंटरनेट कंपनियां शामिल हैं। इसके अलावा, इससे जुड़ी कई अन्य संस्थाएं भी दूरसंचार उद्योग के विभिन्न क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करती हैं।

गोपाल विट्ठल की इस नियुक्ति से भारतीय दूरसंचार क्षेत्र को वैश्विक मंच पर एक मजबूत पहचान मिलेगी और उनके नेतृत्व में जीएसएमए डिजिटल संचार क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूने के लिए तैयार होगा।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel