गौरा (प्रतापगढ़), 6 फरवरी 2025। सुल्तानपुर स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में ट्रिपल ए (आशा, आंगनवाड़ी, एएनएम) की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाना तथा नियमित टीकाकरण और अन्य स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाना था।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीएचओ अश्वी अस्थाना ने उपस्थित आशा कार्यकर्ताओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, संगिनी और एएनएम को नियमित टीकाकरण, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, पोषण, और अन्य महत्वपूर्ण स्वास्थ्य बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं के सुचारू संचालन के लिए टीम वर्क और सामुदायिक भागीदारी पर भी जोर दिया।
बैठक के प्रमुख बिंदु
- नियमित टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा
- मातृ और शिशु स्वास्थ्य के सुधार हेतु रणनीतियां
- पोषण और स्वच्छता पर जागरूकता अभियान
- फील्ड स्तर पर काम करने वाली स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के अनुभव और चुनौतियों पर चर्चा
इस अवसर पर एएनएम रीता देवी, आशा सुमन श्रीवास्तव, इन्द्रावती, संगीता देवी, शशि सिंह, मधुलिका मिश्रा, सरोज कुमारी, मीना देवी और उपमा देवी समेत अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित रहीं। सभी ने स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए अपने अनुभव साझा किए और आवश्यक सुझाव भी दिए।