Join US

पत्नी और बेटी के साथ राष्ट्रपति से मिले सचिन तेंदुलकर

By
Last Updated:
Follow Us

नई दिल्ली (ASR24 NEWS) 7 फरवरी 2025। क्रिकेट के महान खिलाड़ी भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ने परिवार के साथ गुरुवार 6 फरवरी को राष्ट्रपति भवन पहुंचे। यहां उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की।

इस दौरान सचिन तेंदुलकर ने राष्ट्रपति मुर्मु को जर्सी भेंट की। इसके बाद उनके साथ अमृत उद्यान का भी दौरा किया। सचिन तेंदुलकर ने अपनी पत्नी अंजली तेंदुलकर और बेटी सारा तेंदुलकर के साथ फोटो भी खिंचवाई।

इस मुलाकात के दौरान तेंदुलकर ने एक क्रिकेटर के रूप में अपनी यात्रा के प्रसंगों के माध्यम से प्रेरणा के सिद्धांतों को साझा किया। इस सत्र में विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के महत्वाकांक्षी खिलाड़ियों और छात्रों ने भाग लिया।

उन्होंने टीम वर्क, दूसरों का ख्याल रखने, दूसरों की सफलता का जश्न मनाने, कड़ी मेहनत करने, मानसिक और शारीरिक मजबूती विकसित करने और जीवन निर्माण के कई अन्य पहलुओं के महत्व पर प्रकाश डाला।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel