प्रतापगढ़, 8 फरवरी 2025। फर्जी आईएएस अधिकारी बनकर महिला अफसरों से ठगी करने वाला हरिकेश पांडेय आखिरकार पुलिस के शिकंजे में आ गया है। हरिकेश अपनी कार पर लाल-नीली फ्लैश लाइट लगाकर चलता था, जिससे वह खुद को हाई-प्रोफाइल अफसर दिखाने में कामयाब रहता था। यही नहीं, देल्हूपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में उसने एक आलीशान मकान भी बना रखा था, जिसके एक कमरे को उसने आईएएस अफसर के कार्यालय जैसा सजा रखा था। यह जानकारी पुलिस को जांच के दौरान मिली।
हरिकेश अपनी इसी कार से उन्नाव भी गया था, जहां उसने संबंधित अधिकारियों से मुलाकात की थी। उसकी ठगी की पोल तब खुली जब हरदोई जिले में साइबर थाने की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और धोखाधड़ी के आरोप में जेल भेज दिया।
हरिकेश ने एक मैट्रिमोनियल साइट पर अपना फर्जी नियुक्ति पत्र बनाकर खुद को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, हरदोई के पद पर तैनात बताया था। एक महिला अधिकारी से उसकी शादी की बातचीत भी चल रही थी। इस दौरान उसने महिला अधिकारी से 2 लाख 23 हजार 253 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए थे।
रुपये हड़पने के बाद हरिकेश ने महिला अधिकारी को बताया कि उसका तबादला हरदोई से कासगंज हो गया है। उसने फर्जी स्थानांतरण आदेश दिखाकर इस बात की पुष्टि भी की थी।
पुलिस की विवेचना में हरिकेश के आलीशान मकान, आईएएस ऑफिस जैसे कमरे और उसकी कार पर लगी लाल-नीली लाइट के बारे में जानकारी सामने आई। पुलिस अब उसके नेटवर्क और अन्य संभावित ठगी के मामलों की भी जांच कर रही है।
यह मामला दिखाता है कि कैसे फर्जी दस्तावेज और झूठे दावों के जरिए ठगी करने वाले लोग समाज में भ्रम फैलाने की कोशिश करते हैं। पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से इस ठग की असलियत उजागर हो गई है।