- जौनपुर में साले की शादी में शामिल होकर लौटते वक्त हुआ हादसा
प्रतापगढ़, 8 फरवरी 2025। यूपी के प्रतापगढ़ जिले में तैनात एसआई शेषनाथ यादव की शनिवार 7 फरवरी को हुए सड़क हादसे में मौत हो गयी। घटना तब हुई जब वह जौनपुर में अपने साले की शादी से वापस प्रतापगढ़ लौट रहे थे। एसआई शेषनाथ यादव नगर कोतवाली देहात में तैनात थे।
मिली जानकारी के मुताबिक गाजीपुर के मूल निवासी शेषनाथ यादव 2016 में उत्तर प्रदेश पुलिस में एसआई के पद पर भर्ती हुए थे। उनकी तैनाती प्रतापगढ़ जिले की देहात कोतवाली में थी। वह अपने साले की शादी में शामिल होने के लिए जौनपुर आये थे। यहां से शनिवार सुबह प्रतापगढ़ वापस लौट रहे थे। तभी जौनपुर जिले की सीमा में समाधगंज के पास टेकारी मोड़ के पास हुए मार्ग दुर्घटना में उनकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज के सीओ समेत कई पुलिस कर्मी सिकरारा थाने पहुंच गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।