Join US

सोशल मीडिया पर किसी अनजान से दोस्ती न करें

By
On:
Follow Us

प्रतापगढ़, 11 फरवरी 2025। यूपी के प्रतापगढ़ जिले में सुरक्षित इंटरनेट दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने उपयोगी जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में अधिकारियों, कमर्चारियों और जनसामान्य द्वारा आनलाइन तथा मुख्यालय के बाहर के अधिकारियों द्वारा आनलाइन प्रतिभाग किया गया।

जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने इंटरनेट का सावधानीपूर्वक उपयोग करने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि किसी अनजान काल पर विश्वास कर आपकी व्यक्तिगत बैकिंग जानकारी शेयर नहीं करना है। परिचित जैसी आवाज लगने पर भी अन्य स्रोतो से उसे वेरिफाई कर लें।

व्हाट्सएप, फेसबुक या किसी अन्य ऐप या वेबसाइट पर किसी फर्जी लिंक पर क्लिक न करें। फोन पर कोई पुलिस अधिकारी बन कर किसी कानूनी कायर्वाही का डर दिखाकर पैसों कि मांग करता है तो उसपर विश्वास न करें। सोशल मीडिया पर किसी अनजान से दोस्ती न करें।

अनावश्यक एप्लीकेशन डाउनलोड करने से बचें। फ्री की अनावश्यक किसी वेबसाइट पर सर्चिंग न करें, क्योंकि एप्लीकेशन डाउनलोड करने के उपरान्त हम गैलेरी, कॉन्टैक्ट, विडियो आदि का एक्सेस देते है इससे हमारी प्राइवेसी भंग होती है। अपने बैंक खाते में अपने रजिस्टर्ड नम्बर का एसएमएस अलर्ट एक्टिव रखें।

फोन नम्बर यदि बदल दिया है या खो गया है और उसी नम्बर का दूसरा सिम नही जारी करवाये है तो बैंक में नया नम्बर अपडेट करायें। इंटरनेट का उपयोग करते समय यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि साइटें प्रामाणिक हैं।

ये सलाह दी

  • व्यक्तिगत जानकारी को फेसबुक या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर अनावश्यक रूप से साझा करने से बचना चाहिए।
  • फर्जी साइटों से बचने के लिए सतर्क रहने की आवश्यकता है।
  • किसी भी एसएमएस के माध्यम से प्राप्त लिंक को खोलने से पहले उसकी जांच-पड़ताल कर लेनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग के लिए सामूहिक प्रयास और जागरूकता अति आवश्यक है। कार्यक्रम में कई अधिकारियों ने इंटरनेट सुरक्षा पर अपने विचार व्यक्त किए। इस आयोजन का उद्देश्य इंटरनेट उपयोगकर्ताओं में जागरूकता फैलाना और एक सुरक्षित डिजिटल वातावरण की स्थापना में सहयोग करना था।

इस अवसर पर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अनिल कुमार व एनआईसी के अन्य कमर्चारियों ने साइबर अपराध का नया ट्रेंड डिजिटल अरेस्ट, क्या करें क्या न करें आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी अजय तिवारी, ईओ नगर पालिका परिषद बेल्हा राकेश कुमार सहित अन्य अधिकारी व कमर्चारी उपस्थित रहे।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel