Join US

परमपाल सिंह ने रजत पदक जीतकर बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान

By
Published On:
Follow Us

रायपुर, 14 फरवरी 2025। 28 जनवरी से उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों में 12 फरवरी का दिन छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ, जब राज्य के परमपाल सिंह ने निशानेबाजी के स्किट व्यक्तिगत स्पर्धा में रजत पदक जीता। देहरादून के रुद्रपुर में आयोजित इस राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में परमपाल ने पुरुष वर्ग के स्किट इवेंट में 51 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया और रजत पदक अपने नाम किया।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ से कुल 10 शूटर्स का चयन छत्तीसगढ़ प्रदेश रायफल संघ द्वारा किया गया था, और सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। एसोसिएशन द्वारा चयन पिछले रिकॉर्ड, हासिल स्कोर और सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग के आधार पर किया गया था।

परमपाल सिंह पिछले 22 वर्षों से शूटिंग के क्षेत्र में सक्रिय हैं और इससे पहले भी कई नेशनल गेम्स में कई पदक जीत चुके हैं। उन्होंने 2011 के नेशनल गेम्स झारखंड में गोल्ड और केरल में कांस्य पदक जीते थे। अब, उन्होंने छत्तीसगढ़ के लिए शूटिंग में सिल्वर पदक जीतकर न केवल अपने राज्य का गौरव बढ़ाया है, बल्कि छत्तीसगढ़ के युवा शूटर्स के लिए एक मिसाल भी कायम की है।

इस जीत पर छत्तीसगढ़ प्रदेश रायफल संघ के पदाधिकारियों ने परमपाल सिंह को बधाई दी है और उनकी सफलता पर गर्व महसूस किया है।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel